×

Etah News: एटा में प्रेमी संग विवाहिता की संदिग्ध मौत, 10 दिन में हुई थी दो शादी चार परिवार की खुशियां बदली मातम में

Etah News: परिजनों के अनुसार, 24 फरवरी की रात से वह लापता थी। पूरी रात उसकी तलाश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चला। फिर 26 फरवरी की सुबह प्रेमी संग पेड़ से शव लटके मिले।

Sunil Mishra
Published on: 27 Feb 2025 7:54 PM IST
Etah News
X

Etah News (Image From Social Media)

Etah News:जिले में एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। 10 दिन में दो शादियों के बाद घर में जश्न का माहौल था, लेकिन फिर ऐसा हादसा हुआ जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। 14 फरवरी को नीतू की शादी हुई थी और 24 फरवरी को उसकी भतीजी रूबी का विवाह संपन्न हुआ। लेकिन शादी के कुछ ही दिन बाद नीतू की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव प्रेमी वीरपाल के साथ गांव के एक पेड़ पर लटका मिला।

नीतू के भाई आमोद ने बताया कि उनके परिवार में तीन बहनें और दो भाई हैं। नीतू सबसे छोटी थी। उसकी शादी के बाद 22 फरवरी को वह अपने ससुराल से मायके आई थी, ताकि भतीजी की शादी में शामिल हो सके। शादी की रस्में 24 फरवरी की रात से 25 फरवरी की दोपहर तक चलीं। परिवार शादी के कार्यों में व्यस्त था, इस दौरान किसी ने ध्यान नहीं दिया कि नीतू कहां है।

परिजनों के अनुसार, 24 फरवरी की रात से वह लापता थी। पूरी रात उसकी तलाश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चला। फिर 26 फरवरी की सुबह करीब 3:30 बजे खेत में पानी लगाने गए एक ग्रामीण ने गांव अंगदपुर में एक पेड़ पर युवक और युवती के शव लटके देखे। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

गांव वालों के मुताबिक, नीतू और वीरपाल के बीच कई सालों से प्रेम संबंध थे। नीतू की शादी होने के बाद जब दोनों को लगा कि अब कोई रास्ता नहीं बचा है, तो उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया।

इस घटना ने चार परिवारों को गहरे दुख में डाल दिया है। वीरपाल टेंट हाउस का काम करता था और उसके दो छोटे बच्चे हैं—एक छह साल का बेटा और चार साल की बेटी। उसकी पत्नी मुन्नी देवी रो-रोकर बेहाल है और समझ नहीं पा रही कि आगे का जीवन कैसे चलेगा। उधर, नीतू की मौत से उसके मायके और ससुराल वाले सदमे में हैं। महज 10 दिन पहले शादी हुई थी और अब ऐसा हादसा हो गया, जिससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story