TRENDING TAGS :
देश में तैयार वैक्सीन लगवाकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं- सदर विधायक
सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा घरों से निकलकर वैक्सीन लगवाएं तो जनपद में एक बार फिर से कोरोना से जंग जीती जा सकती है।
इटावा: जनपद में एक बार फिर से कोरोना पाँव पसार रहा है। ऐसे में हम सब यदि सतर्कता बरतें और "2 गज दूरी- मास्क है जरूरी" का पालन करें और अपने घरों से निकलकर वैक्सीन लगवाएं तो जनपद में एक बार फिर से कोरोना से जंग जीती जा सकती है। यह कहना है जनपद की सदर विधायक सरिता भदौरिया का। उन्होंने शनिवार को जिला पुरुष अस्पताल में कोविड का टीका लगवाया। उन्होंने कहा की वह देश में तैयार वैक्सीन लगवा कर गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनएस तोमर ने कहा कि कोरोना संक्रमण शुरू हुए एक साल पूरा हो गया है।
कोरोना संक्रमण ने फिर पकड़ी तेज़ी
वहीं, एक बार फिर जनपद सहित प्रदेश में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण दोबारा गति पकड़ रहा है उसी तेजी से कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है, उससे कोरोना के प्रति लोगों का डर कुछ कम होगा, लेकिन दोबारा बढ़ते आंकड़े खतरे की घंटी भी बजा रहे हैं। उनका कहना है कि कोरोना की अनदेखी करना जोखिम भरा साबित हो सकता है, इसलिए कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का सभी पालन करें। इसे तभी जीता जा सकता है जब लोग जागरूक हों । यह लड़ाई लंबी न चले इसके लिए मास्क जरूर लगाएं , सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें और हाथों को समय-समय पर धोते रहें।
लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा
जिला पुरुष अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसएस भदौरिया ने बताया कि जिला पुरुष अस्पताल टीकाकरण बूथ पर लोगों का उत्साह देखने लायक है और मैं आभार व्यक्त करता हूं सभी का जिन लोगों ने आकर टीकाकरण करवाया। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल के साथ ही जनपद में स्थित मेडिकल केयर यूनिट जो शहर के बीचो-बीच है, उस टीकाकरण बूथ पर भी भारी संख्या में लोगों ने आकर टीकाकरण कराया है । उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा सहायक की भूमिका निभाते हुए कई लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया।
84 केंद्रों पर लोगों का टीकाकरण
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सत्येंद्र यादव ने बताया कि शनिवार को जनपद में 84 केंद्रों पर लोगों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने कहा टीकाकरण कराने के बाद हल्का फुल्का बुखार, जी मिचलाना, हाथ पैरों में दर्द सामान्य लक्षण देखे जा सकते हैं लेकिन घबराने की कोई बात नहीं यह सामान्य लक्षण हैं। मैं जनपद वासियों से अपील करता हूं लोग आएं और टीकाकरण अवश्य कराएं।
मेडिकल केयर यूनिट पर जटपुरा निवासी राम बिहारी ने अपनी पत्नी के साथ टीकाकरण कराया और हर्ष व्यक्त करते हुए कहा हम टीका लगवाने के बाद बिल्कुल स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और सभी से टीका लगवाने की अपील करते हैं। जिला पुरुष अस्पताल टीकाकरण बूथ पर मीडिया कर्मी ने भी टीकाकरण करवाया और सभी पत्रकार बंधुओं से निवेदन किया कि वह आकर टीकाकरण अवश्य कराएं।
रिपोर्ट-उवैश चौधरी, इटावा