×

इटावा: वरिष्ठ व्यापारी नेता आकाशदीप जैन बने व्यापार मण्डल के संरक्षक, कही ये बातें

इस अवसर पर व्यापारी नेताओ ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। व्यापारी नेता एवं नव नियुक्त संरक्षक आकाशदीप जैन ने कहा व्यापारी मुसीबतों से जूझ रहा है

Roshni Khan
Published on: 2 Feb 2021 2:39 PM IST
इटावा: वरिष्ठ व्यापारी नेता आकाशदीप जैन बने व्यापार मण्डल के संरक्षक, कही ये बातें
X
इटावा: वरिष्ठ व्यापारी नेता आकाशदीप जैन बने व्यापार मण्डल के संरक्षक, कही ये बातें (PC: social media)

इटावा: उ.प्र. उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की एक वैठक मंगलवार को शहर के पक्का तालाब चौराहे स्थित टिक-टोक होटल में सम्पन्न हुई। बैठक में व्यापार मण्डल कंछल गुट के पदाधिकारियों के बीच प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल के निर्देश पर प्रदेश संगठन मंत्री शिव प्रताप भदौरिया एवं शहर अध्यक्ष आलोक दीक्षित द्रारा युवा व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष रहे वरिष्ठ व्यापारी नेता आकाशदीप जैन बेटू को शहर व्यापार मण्डल का संरक्षक घोषित किया।

ये भी पढ़ें:वाह लेडी सब इंस्पेक्टर: पूरा देश कर रहा सलाम, किया ऐसा दिल जीतने वाला काम

इस अवसर पर व्यापारी नेताओ ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया

इस अवसर पर व्यापारी नेताओ ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। व्यापारी नेता एवं नव नियुक्त संरक्षक आकाशदीप जैन ने कहा व्यापारी मुसीबतों से जूझ रहा है कहीं नियम कदमों में उलझा कर उसे प्रताड़ित किया जाता हैं, तो कभी प्रशासनिक और पुलिस के स्तर से उसे परेशान किया जाता है अब ऐसे उत्पीड़न से व्यापारियों को निजात दिलाई जाएगी वह व्यापारी हितों में न झुकेंगे न हटेंगे अब व्यापार मण्डल आरपार की लड़ाई लड़ेगा।

ये भी पढ़ें:कोरोना से 22 जनवरी तक 162 डॉक्टर, 107 नर्स और 44 आशा वर्कर्स की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय

इस अवसर पर व्यापार मण्डल के प्रदेश मंत्री विशाल गुप्ता, युवा शहर अध्यक्ष अजय गुप्ता, कामिल कुरैशी, राम सिंह सभासद, रजत जैन, अनवार हुसैन, आशीष पटेल, सुरेश यादव, सैयद लकी, गौरव चौहान, वैध प्राणेश कुमार, पावेन्द्र शर्मा, मुमताज अंसारी, गुलशन मेहरोत्रा, सौरभ दुबे, हरिओम गुप्ता, जैनुल आब्दीन, सर्वेश जोशी, शिखर पाण्डे आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- उवैश चौधरी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story