×

Etawah News: एक्सप्रेसवे पर बीच सड़क पर दौड़ते ट्रक में लगी भीषण आग, पल भर में ट्रक जलकर हुआ राख

Etawah News: ट्रक अचानक से चैनल नंबर 290 पर पहुंचा जहां पर ट्रैक में से अचानक धुंआ निकलने लगा। ट्रक में मौजूद चालक परिचालक कुछ समझ पाते तब तक ट्रक में भीषण आग लग जाती है।

Ashraf Ansari
Published on: 3 Oct 2023 5:11 PM IST
X

Fire broke Out in moving Truck

Etawah News: इटावा में उस समय आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हड़कंप मच जब एक सड़क पर दौड़ते ट्रक में अचानक से आग लग गई। देखते-देखते ट्रक राख़ के ढेर में तब्दील हो गया। दरअसल मामला उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे का है जहां पर चित्रकूट से एक ट्रक लकड़ी को लेकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से जा रहा था। ट्रक चैनल नंबर 290 पर पहुंचा जहां पर ट्रैक में से अचानक धुंआ निकलने लगा। ट्रक में मौजूद चालक परिचालक कुछ समझ पाते तब तक ट्रक में भीषण आग लग जाती है। ट्रक में मौजूद चालक परिचालक जैसे तैसे अपनी खुद का जान बचा लेते हैं और घटनास्थल से दूर चले जाते हैं। उनकी आंखों के सामने ट्रैक धूँ धूँ कर जलता हुआ दिखाई देता है।

ट्रक में आग लगने के बाद एक्सप्रेसवे पर मचा हड़कंप

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक में लगी आग के बाद एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले वाहन चालकों में अचानक से हड़कंप मच गया। जो लोग जहां पर थे वह लोग वहां पर ठहर गए। एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा पूरी तरीके से बंद कर दिया गया। जिससे कोई भी वहां उस रास्ते से आगे ना बढ़ सके जहां ट्रक में आग लगी है। इस हादसे की जानकारी जैसे ही पुलिस टीम को हुई तो पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। जहां पर लोगों को ट्रक से काफी दूर किया गया। वाहनों को इधर-उधर रोकने का काम किया गया लोगों से अपील की गई कि वह ट्रक से काफी दूरी बनाकर रखें। ट्रक में लगी आग के बारे में दमकल विभाग की टीम को जानकारी दी गई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम आनन -फानन में एक्सप्रेसवे पर पहुंची जहां पर काफी कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया जा सका। तब तक ट्रक में रखी लकड़ी और ट्रक पूरी तरीके से जलकर राख के देर में तब्दील हो चुका था।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story