TRENDING TAGS :
VIDEO: लड़की का पीछा करना पड़ा मनचले पर भारी, बीच सड़क पर भाई ने कर दी पिटाई
ताजनगरी आगरा के एत्माद्दौला इलाके में सरेआम पिटाई मामला सामने आया है। एक स्कूली लड़की का पीछा करने पर मनचले की जमकर धुनाई हुई। स्कूल जाती एक
आगरा: ताजनगरी आगरा के एत्माद्दौला इलाके में सरेआम पिटाई मामला सामने आया है। एक स्कूली लड़की का पीछा करने पर मनचले की जमकर धुनाई हुई। स्कूल जाती एक छात्रा का पीछा करते हुए उसके स्कूल तक पहुंचे मनचले को छात्रा के भाई ने सरेराह पीट दिया। बहन को परेशान करने वाले मनचले पर भाई को इतना गुस्सा आया कि वह करीब आधे घंटे तक उसे पीटता रहा है। ये देखकर मौके पर आने जाने वालों की भीड़ लग गयी और भीड़ में से कई लोगो ने भी अपने हाथ सेंक लिए।
क्या है पूरा मामला
-मामला थाना एत्माद्दौला के नुंनहाई क्षेत्र का है। आरोपी करीब तीन-चार दिन से छात्रा को परेशान कर रहा था।
-वह आते-जाते उसका पीछा करता था, छात्रा का स्कूल जाना तक मुश्किल हो रहा था।
-शनिवार को भी वह उसका पीछा करते-करते नुनहाई रोड स्थित स्कूल तक पहुंच गया और उसे लेटर देने का प्रयास किया।
-छात्रा ने अपने भाई को पूरी बात बताई। जिसके बाद भाई ने युवक को आड़े हाथों लिया और सड़क पर ही थप्पड़, घूंसे, लात, चप्पल आदि से उसकी पिटाई कर दी।
-इस दौरान तमाशीबीनों की भीड़ जमा हो गई और कुछ लोगों ने भी किशोर को पीटना शुरू कर दिया।
आगे की स्लाइड में देखें वीडियो ...
�