TRENDING TAGS :
UP सरकार में भी गायों का बुरा हाल, ऐसी है यहां के गौशाला की तस्वीर
योगी सरकार के आवारा पशुओं की सुरक्षा के दावों के मध्य जिले के बैरिया तहसील क्षेत्र के भगवानपुर ग्राम से आज एक तस्वीर सामने आई है
बलिया: योगी सरकार के आवारा पशुओं की सुरक्षा के दावों के मध्य जिले के बैरिया तहसील क्षेत्र के भगवानपुर ग्राम से आज एक तस्वीर सामने आई है , जिसमें गौशाला में एक मृत गाय को कुत्ते नोच रहे हैं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद उप जिलाधिकारी सुरेश पाल ने मामले की जांच कर दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
ये भी पढ़ें:कानपुर कांड में नया खुलासा, विकास ने घर पर ही छिपाये थे सबूत, मिला ये सामान
योगी सरकार ने गौ-आश्रालय स्थापित किया
योगी सरकार आवारा पशुओं को सुरक्षा प्रदान करने तथा घूमने वाले मवेशियों की देखरेख करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर गौ-आश्रालय स्थापित किया है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं जोर शोर के साथ इसका ऐलान करते हैं, लेकिन गौशाला में ही पशुओं को यदि कुत्ते नोचते दिखाई दे तो माना यही जायेगा कि गौशालाओं में भी गाय सुरक्षित नहीं हैं। योगी सरकार की स्पष्ट मंशा हैं कि कोई आवारा पशु बाजार में व सड़क पर न घूमे । पशुओं के रख रखाव को लेकर योगी सरकार ने बाकायदा गाइड लाइन जारी किया है, गौशालाओं में सरकार के मंशा के विपरीत स्थिति देखने को मिल रही है। पशु आश्रय स्थलों में व्यवस्था इतनी बदहाल दिखाई दे रही है कि गौ-आश्रालय कसाई खाना में तब्दील होता दिख रहा है ।
सोनबरसा के भगवानपुर गांव में बना गौ-आश्रय
जिले के बैरिया तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनबरसा के भगवानपुर गांव में बना गौ-आश्रय की हालात देखकर तो ऐसा ही लगता है। इस गौशाला में गाय माता की स्थिति देखकर लोग दहल उठेंगे। इस गौशाला में स्थिति यह है कि कोई मवेशी मर जाये तो उसके ऊपर आवारा कुत्ते तत्काल कब्जा जमा लेते हैं तथा मृत गाय के शरीर पर टूट पड़ते हैं । गौशालाओं की देखभाल का दारोमदार प्रशासनिक अधिकारियों को दिया गया है , लेकिन उन्हें गौशालाओं की स्थिति देखने की फुर्सत ही नही है । प्रशासनिक अधिकारी यह जानने की जहमत नही उठाते कि गौशालाओं में गाय किस रूप में रह रही हैं । मवेशियों के खाने - पीने का क्या इंतजाम है । जो मवेशी बीमार पड़ते है , उसके इलाज की क्या ब्यवस्था है ।
सरकारी गौशाला भी है
बैरिया तहसील से करीब तीन किमी दूर ग्राम पंचायत भगवान पुर गांव के पास सरकारी गौशाला है। यह गौशाला तकरीबन एक साल पहले स्थापित हुई है । इस गौशाला की आज जो तस्वीर वायरल हुई है , उससे स्पष्ट हो रहा है कि इस गौशाला के रखरखाव की जिम्मेदारी संभालने वालों ने इसे भाग्य भरोसे छोड़ दिया है । वायरल तस्वीर के मुताबिक गौशाला में मृत एक गाय के शरीर को कुत्ते खा चुके थे और दूसरी गाय का केवल कंकाल ही बचा था। वायरल तस्वीर में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि कुत्ते किस तरह एक मृत गाय के शरीर को नोच रहे हैं । पशु आश्रय के पास रहने वाले ग्रामीणों का कहना हैं कि इस गौशाला में बछड़े मरे हुए फेंक दिए जाते हैं । हमेशा मृत गाय को कौवे और कुत्ते को खाते हुए देखा जाता है। एक ग्रामीण ने बताया कि उसने दो बार 1076 पर फोन करके इसकी सूचना दिया, लेकिन इस फोन का कोई असर नही पड़ा।
ये भी पढ़ें:भारत में कोरोना का कहर, कम्युनिटी ट्रांसमिशन पर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान
ग्रामीणों ने बताया ये
ग्रामीणों ने बताया कि गौशालासे निकलकर बछड़े हमेशा घूमते रहते हैं । फसलों को भारी क्षति हो रही है । गौशालाओं के समीप के ग्रामीण भयाक्रांत हैं कि गौशाला के दुर्गन्ध से लोग बीमार हो सकते हैं , लेकिन इसकी चिंता किसी को नही है । इस बाबत बैरिया के उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार पाल से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें गौशाला के स्थिति के बारे में आज मीडिया के जरिये ही जानकारी हुई है । उन्होंने जानकारी दिया कि उनको पशु चिकित्सक ने बताया कि एक बीमार गाय की आज सुबह मृत्यु हो गई है । उन्होंने कहा कि मीडिया के जरिये मिली जानकारी अत्यंत गम्भीर है । वह स्वयं मौका मुआयना करेंगे तथा इस मामले में जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी ।
अनूप कुमार हेमकर / राजीव प्रसाद
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।