TRENDING TAGS :
सावधान! ऐसी फर्जी कंपनियों से रहे दूर, नौकरी दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रूपए लेकर हुए फरार
सरकार युवाओं की नौकरी के लाख दावे करती हैं। इसके बावजूद आज भी कई बी टेक /एम टेक और बाकी कई फील्ड्स के स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिनको अपनी पढ़ाई पर लाखों खर्च करने के बावजूद नौकरी नहीं मिली।
इलाहाबाद- सरकार युवाओं की नौकरी के लाख दावे करती हैं। इसके बावजूद आज भी कई बी-टेक /एम-टेक और बाकी कई फील्ड्स के स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिनको अपनी पढ़ाई पर लाखों खर्च करने के बावजूद नौकरी नहीं मिली। ऐसे ही स्टूडेंट्स को गुमराह कर रही Star marine consultancy नाम की कंपनी का भंडाफोड़ हो गया। ये कंपनी युवाओं को मुस्लिम व गल्फ देशों में वीज़ा बनवाकर नौकरी दिलाने का झांसा देती थी।और हाल ही में उनसे ढेरों पैसे लेकर फरार हो गई।
क्या है पूरा मामला ?
-4 महीने पहले इलाहबाद के स्टेनली रोड ट्रैफिक चौराहे पर Star marine consultancy नाम की कंपनी खुली थी।
-ये कंपनी युवाओं को मुस्लिम व गल्फ देशों में लोगों का बीजा बनवाकर, नौकरी दिलाने का झांसा देती थी।
-इस कंपनी पर भरोसा कर कई युवाओं ने नौकरी पाने के होड़ में अपने लाखों रुपये इन्वेस्ट कर दिए थे।
-मगर कई दिनों तक जब कोई रिजल्ट सामने नहीं आया ,तो लोग कप्म्पनी पहुंचे।
-कंपनी के ऑफिस आकर जो देखा उससे उनके पेसरों टेल ज़मीन खिसक गई।
-वो ठग 100 से ज्यादा़ लोगों से धोखाधड़ी कर कंपनी आफिस में ताला बंद करके फरार हो गए।
-इस फर्जी कंपनी ने चार महीने में तकरीबन सवा करोड़ रूपए बटोर लिए थे।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...
परेशान लोगों ने किया थाने का घेराव
-ठगों द्धारा ठगी के शिकार इन युवकों में ज्यादार की आंखे नम थी और कईयों ने तो रो दिया।
-बदमाशों की ठगी से हैरान -परेशान लोगों ने थाने का घेराव किया और उनको गिरफ्तार करने की मांग की।
ये कोई धोखाधड़ी का नया वाकया नही है अक्सर ऐसे ही धोखेबाज लोगों को बड़े बड़े सपनों में फांसकर अंत में नौ दो ग्यारह हो जाते है और अगर कुछ बाकी रह जाता है तो सिर्फ जीवनभर का दर्द।