×

किसानों के आन्दोलन से सहमी बीजेपी, अब होगा किसान कल्याण सम्मलेन

sudhanshu
Published on: 12 July 2018 8:22 PM IST
किसानों के आन्दोलन से सहमी बीजेपी, अब होगा किसान कल्याण सम्मलेन
X

कानपुर: बीते सोमवार को कानपुर में बुंदेलखंड के हजारों किसानों ने यूपीएसआईडीसी और जिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर डेरा डाल दिया थाl किसानों की हुंकार देख कर जिला प्रशासन से लेकर प्रदेश सरकार भी घबरा गयी थीl अब किसानों को मनाने के लिए बीजेपी किसान कल्याण सम्मलेन करने जा रही हैl गुरुवार को बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय में इसकी रूप रेखा तैयार की गयीl कानपुर बुंदेलखंड की 52 विधानसभाओं में इस सम्मलेन का आयोजन किया जायेगाl

मुआवजे पर फंसा था पेंच

दरअसल बीते सोमवार को कानपुर बुन्देलखंड के हजारों किसानों ने यूपीएसआईडीसी और कलेक्ट्रेट में परिवार समेत डेरा डाल दिया थाl किसानों ने सरकार विरोधी नारे लगाये और जिला प्रशासन के आलाधिकारी भी यह सब नजारा देखते रहेl ये प्रदर्शन सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में थाl खेतिहर जमीन को सरकार ने अधिग्रहण किया और उसका उचित मुआवजा नहीं दियाl इसके साथ 1980 मेगा वाट के पावर प्लांट में किसानों की जमीन ली गयी। लेकिन किसान के परिवार के एक सदस्य को नौकरी नहीं दी गयीl किसानों का गन्ना मिलों तक पहुंच गया, लेकिन उसकी उपज का पूरा भुगतान नहीं किया गयाl किसानों की आलू की फसल बर्बाद हो गयी, लेकिन ऐलान किया गया मुआवजा उनके खातों तक नहीं पहुंचाl

10 जिलों से आए थे किसान

कानपुर बुंदेलखंड के लगभग 10 जिलों से किसान कानपुर नगर पहुंचे थेl इसके साथ ही किसानों ने सरकार को चेतावनी दी थी कि यदि हमारी समस्याओं का समाधान नही हुआ, तो 6 सितम्बर को विधानसभा और इसके बाद लोकसभा का घेराव करेंगेl इस चेतावनी के बाद से प्रदेश सरकार घबरा गयी थीlलोकसभा चुनाव से बीजेपी किसानों को नाराज नहीं करना चाहती थी। अब किसानों को मनाने के प्रयास में जुट गयी हैl कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय प्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने कानपुर बुंदेलखंड के केंद्रीय मुख्यालय में किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह और किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री समेत कई किसान नेताओं के साथ बैठक कीl इसके साथ ही किसानों को मनाने के लिए किसान कल्याण सम्मलेन करने को कहाl

तैयार हो चुकी है रूपरेखा

कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र के मुताबिक आज की बैठक में किसान कल्याण सम्मलेन की रूप रेखा तैयार की गयी हैl यह सम्मलेन 15 जुलाई से शुरू होगा और सभी विधान सभाओं में कियाl इस सम्मलेन का उद्देश्य किसानो को केंद्र और राज्य सरकार की किसान हित योजनाओं से अवगत कराना और जागरूक कराना हैl किसानों को बड़ी संख्या में इस सम्मलेन में लाकर उनकी समस्याओं को दूर करना हैl केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ मिल सकेl इस सम्मलेन को सफल बनाने के सभी प्रयास किये जायेंगेl

sudhanshu

sudhanshu

Next Story