×

यूपी : कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Rishi
Published on: 11 April 2017 7:09 PM IST
यूपी : कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
X

लखनऊ : हमें मिली जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर खागा के टेसाही खुर्द निवासी बाबू सिंह का पुत्र राम सिंह खेती-किसानी करता था और उसने बैंक से लोन लिया था। तकादे से परेशान बाबू सिंह मानसिक तनाव में रहने लगा था।

ये भी देखें : IPS अमिताभ ठाकुर को धमकी देने मामले में मुलायम सिंह की आवाज का नमूना लेगी पुलिस

मंगलवार सुबह उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बाबू सिंह काफी मिलनसार व्यक्ति था जब उसकी मौत की खबर फैली तो घर के बाहर भीड़ लग गयी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बड़े भाई श्यामू ने बताया कि उसके भाई के ऊपर बैंक का कर्ज था, अदा न कर पाने के कारण उसने आत्महत्या कर ली। कोतवाली में भाई ने कर्ज के चलते आत्महत्या की तहरीर दी है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story