TRENDING TAGS :
मथुरा: किसान योगी के आगमन को लेकर परेशान, फसल हो रही बर्बाद
योगी के बरसाना आने को लेकर भले ही यहां के स्थानीय लोग खुश हों, लेकिन एक किसान योगी के आगमन को लेकर बेहद परेशान है। इसकी वजह है कि उसे अपने खते में खड़ी फसल को समय से पहले ही कटवाना पड़ रहा है, क्योंकि वहां मुख्यमंत्री के हैलीकॉप्टर के लिए हैलीपैड बनाया जाना है। ऐसे में अपनी तैयार फसल का समय से पहले ही बर्बाद होते देख किसान बेहद परेशान है।
मथुरा: योगी के बरसाना आने को लेकर भले ही यहां के स्थानीय लोग खुश हों, लेकिन एक किसान योगी के आगमन को लेकर बेहद परेशान है। इसकी वजह है कि उसे अपने खेत में खड़ी फसल को समय से पहले ही कटवाना पड़ रहा है, क्योंकि वहां मुख्यमंत्री के हैलीकॉप्टर के लिए हैलीपैड बनाया जाना है। ऐसे में अपनी तैयार फसल का समय से पहले ही बर्बाद होते देख किसान बेहद परेशान है।
बता दें कि बरसाना स्थित श्रीराधा बिहारी इंटर कॉलेज के मैदान पर शनिवार (24 फरवरी) को सीएम योगी आदित्यनाथ सभा को संबोधित करेंगे। योगी होली के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बरसाना आ रहे हैं। सीएम के हैलीकाॅप्टर के लिए कॉलेज के ग्राउंड के बराबर स्थित खेत में हैलीपैड बनवाना सुनश्चित किया गया है।
किसान नरेन्द्र भरद्वाज ने बताया कि जिस जगह उनके द्वारा खेती की जा रही है वह कॉलेज की ही जमीन है और इस 5 एकड़ जमीन को उन्हौने 60 हजार रुपए में लीज पर ले रखा है। इस जमीन पर उन्होंने गेहूं की फसल की लेकिन योगी के बरसाना आने को लेकर अधिकारी उन पर खेत में खड़ी फसल को समय से पहले ही कटवाने का दबाब बना रहे हैं।
किसान नरेन्द्र ने बताया कि उनके पास दो दिन पूर्व पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर और डीएम मथुरा आए और 5 एकड़ में से दो एकड़ फसल को कटवाने के निर्देश दिए। किसान नरेन्द्र का कहना है कि उसने कारण पूछा तो बताया गया कि यहां मुख्यमंत्री के हैलीकाॅप्टर के लिए हैलीपैड बनाया जाएगा। अपनी गरीबी का दुखड़ा रोते हुए किसान ने अपने बर्बाद होने की बात कही तो अधिकारियों ने उससे महज इतना ही कहा कि सीएम के जाने के बाद देखेंगे क्या मदद होती है। इससे परेशान किसान नरेन्द्र का कहना है कि वह पूरी तरह इसी फसल पर निर्भर हैं आमदनी का कोई दूसरा श्रोत नहीं है।
किसान का कहना है कि अप्रैल में उसकी बेटी की शादी है कि कैसे वह अपनी बेटी की शादी कर पाएगा। किसान का कहना है कि दो एकड़ में खड़ी फसल का कटवा दिया गया है लेकिन बाकी की फसल भी योगी के आने से बर्बाद तो होनी ही है। क्योंकि हैलीकाॅप्टर के आने पर उसकी बाकी फसल भी बर्बाद तो हो ही जाएगी।