TRENDING TAGS :
Fatehpur News: दोस्तों के साथ पम्प कैनाल नहाने गए दो दोस्तों की डूबकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
Fatehpur News: नहाते समय दो दोस्त पानी में डूब गए शोर मचाने पर स्थानीय लोगों के किसी तरह पानी से डूबे हुए दोनों युवकों को निकालकर अस्पताल पहुचे। जहां मौजूद डॉक्टर ने दोनों यूवको को मृत घोषित कर दिया।
दोस्तों के साथ पम्प कैनाल नहाने गए दो दोस्तों की डूबकर मौत (Photo- Newstrack)
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में 6 दोस्त पम्प कैनाल देखने गए थे इस बीच सभी कैनाल में उतारकर नहाने लगे। नहाते समय दो दोस्त पानी में डूब गए शोर मचाने पर स्थानीय लोगों के किसी तरह पानी से डूबे हुए दोनों युवकों को निकालकर अस्पताल पहुचे। जहां मौजूद डॉक्टर ने दोनों यूवको को मृत घोषित कर दिया।
जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के मिचकी गांव के रहने वाले गुरुदत्त का 20 वर्षीय पुत्र रुस्तम सिंह और अनुज पुत्र गुलाब सिंह 19 वर्ष जोकि अपने मामा के घर फरीदपुर आया था। 4 अन्य दोस्तों के साथ दोपहर में असोथर थाना क्षेत्र के ऐझी गांव में पम्प कैनाल घूमने सोमवार को गए। इसी बीच सभी लोग पानी में नहाने लगे नहाते समय रुस्तम सिंह और अनुज दोनों गहरे पानी में जाने से डूबने लगे। यह देखकर साथ गए दोस्तों ने मदद के लिए शोर मचाया तो आस पास मौजूद स्थानीय लोगों ने पहुचकर किसी तरह पानी में डूबे दोनों दोस्तों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।जहां मौजूद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पैर फिसलने से पानी में गिर गया
डॉक्टर के द्वारा दोनों को मृत घोषित करते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक रुस्तम के मामा अनंत कुमार सिंह ने बताया कि भांजा अपने 6 दोस्तों के साथ पम्प कैनाल घूमने गए थे वह पर प्यास लगने पर कैनाल के पास गए तो पैर फिसलने से पानी में गिर गया। जिसके बाद सभी युवक पानी में नहाने लगे और नहाते समय रुस्तम और अनुज दोनों पानी में डूब गए थे जिसको स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। मौके पर अनुज की मौके हो गई थी और भांजा को जिला अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है।
इस मामले में थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि परिजन के सूचना पर दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge