×

यूपी के सरकारी विभागों के फील्ड कर्मचारियों को मिलेगा मोटरसाइकिल भत्ता

suman
Published on: 8 May 2016 6:42 AM GMT
यूपी के सरकारी विभागों के फील्ड कर्मचारियों को मिलेगा मोटरसाइकिल भत्ता
X

लखनऊ: यूपी के सरकारी विभागों के फील्ड कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार अब इन कर्मचारियों को मोटरसाइकिल भत्ता देने की तैयारी में है। इसका लाभ विभागों के उन कर्मचारियों को मिलेगा, जिन्हें अपना काम निपटाने के लिए फील्ड में जाना पड़ता है। इनमें लेखपाल, ग्राम्य विकास अधिकारी, अमीन, सींचपाल आदि शामिल हैं।

चिन्ह्ति किए जा रहें ऐसे कर्मचारी

वित्त विभाग के प्रमुख सचिव राहुल भटनागर ने इस संबंध में सभी विभागों के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है। इसमें प्रदेश में कार्यरत ऐसे सभी कर्मियों को 15 दिन के अंदर चिन्ह्ति करने को कहा गया है, जिन्हें सरकारी काम से फील्ड में जाना पड़ता है।

प्रमोशन के पद न होने पर प्रोन्नत वेतनमान

-इसके अलावा ऐसे कर्मचारी जो प्रमोशन का पद न होने के कारण इससे वंचित रह गए हैं, उन्हें प्रोन्नत वेतनमान (रिवाइज्ड स्केल) दिया जाएगा।

-प्रमुख सचिव वित्त ने सभी विभागों के प्रमुख सचिव और सचिव से ऐसे कर्मचारियों का विवरण भी मांगा है।

14 मई को फिर आंदोलन की घोषणा के बाद दबाव में आई सरकार

-राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी ने बताया कि परिषद के 9 मार्च से घोषित हड़ताल पर चीफ सेक्रेटरी के आश्वासन के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।

-परिषद ने इसकी शिकायत की और 14 मई को प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई थी। इसमें आंदोलन की घोषणा की जानी थी।

-कर्मचारी परिषद की कैशलेस चिकित्सा सुविधा, फील्ड कर्मचारियों को मोटर साइकिल भत्ता, मकान किराया भत्ता को मंहगाई भत्ते से जोड़ने की मांग थी।

suman

suman

Next Story