×

अकाल तख्त ट्रेन में मिले बम मामले में दर्ज हुई FIR, एटीएस करेगी जांच !

कोलकाता से अमृतसर जा रही है अकाल तख्त एक्सप्रेस में बम और धमकी भरा पत्र मिलने के मामले में लखनऊ के जीआरपी थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।

tiwarishalini
Published on: 10 Aug 2017 10:36 PM IST
अकाल तख्त ट्रेन में मिले बम मामले में दर्ज हुई FIR, एटीएस करेगी जांच !
X

अमेठी: कोलकाता से अमृतसर जा रही है अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन में बम और धमकी भरा पत्र मिलने के मामले में लखनऊ के जीआरपी थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। वहीं रेलवे पुलिस के साथ-साथ इस मामले की जांच एटीएस भी करेगी। उधर जिला पुलिस ने भी जिले में संदिग्धों पर निगाह गड़ानी शुरु कर दी है।

इस घटना की सूचना मिलने के बाद एडीजी रेलवे विजय कुमार मौर्या, जीआरपी लखनऊ के एसपी सौमित्र यादव, डीबीएस इंचार्ज श्याम सुंदर पांडे मौके पर पहुंचे और बम निरोधक दस्ता टीम के साथ बम को डिफ्यूज कराकर अपने कब्जे में लेकर हजारों की संख्या में ट्रेन पर मौजूद मुसाफिरों को राहत की सांस दिलाई। बोगी के टॉयलेट में मिले बम और कैमिकल को टीम ने अपने कब्जे में लेकर फॉरेंसिक लैब भेज दिया है।

यह भी पढ़ें ... UP: अकाल तख्त ट्रेन में धमकी भरे खत के साथ मिला बम, दहशत में लोग

एडीजी रेलवे बोले- आतंकी साजिश भी हो सकती है

एडीजी रेलवे विजय कुमार मौर्य ने बताया कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। पूरे मामले की जांच एटीएस को सौंपी जाएगी। घटना के पीछे आतंकी साजिश भी हो सकती है। घटना में एक संदिग्ध पत्र भी बरामद हुआ है। पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जाएगी। उन्होंने बताया कि लखनऊ के जीआरपी थाने में अपराध संख्या 452/ 17 पर धारा 3/4/5 विस्फोटक अधिनियम, 121, 161 और धारा 150 रेलवे अधिनियम के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

यह भी पढ़ें ... आगरा की सुरक्षा से पुलिस बेखबर, शहर में बांग्लादेशी घुसपैठियों की भरमार

छावनी में बदल गया था अकबरगंज रेलवे स्टेशन

बुधवार देर रात अकबरगंज रेलवे स्टेशन के पास अकाल तख्त एक्सप्रेस की बोगी नंबर बी-3 के टॉयलेट में बम मिलने के बाद रेलवे के लखनऊ मंडल पर हड़कंप मचा गया था। ये खबर कंट्रोल रूम से जैसे आगे बढ़ी वैसे ही रेलवे के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। बता दें कि कोलकाता से अमृतसर जा रही ट्रेन संख्या 12317 अकाल तख्त एक्सप्रेस जैसे ही सुल्तानपुर से अपने मुकाम के लिए आगे बढ़ी तभी बोगी पर सफर कर रहे यात्रियों द्वारा गार्ड को आपत्तिजनक सामग्री ट्रेन के टॉयलेट में रखे जाने की बात बताई गई।

मामले की गंभीर देखते हुए ट्रेन पर मौजूद गार्ड राघवेंद्र सिंह ने पूरे मामले की सूचना कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम से मामले की सूचना मिलते ही लखनऊ रेलवे मंडल सकते में आ गया। पूरे मामले को समझने के बाद रेलवे ने तत्काल अकाल तख्त ट्रेन को अकबरगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी करवा दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी तिलोई और कई थानों की पुलिस फोर्स ने अकबरगंज रेलवे स्टेशन को छावनी में बदलकर पूरी ट्रेन की घेराबंदी कर दी।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story