TRENDING TAGS :
कोच के छेड़खानी करने पर खिलाड़ियों ने दी चेतावनी- नहीं हुई कार्रवाई तो लगाएंगी योगी दरबार में गुहार
उत्तर प्रदेश में भले ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियों स्कवॉयड टीम बनाई गई हो, लेकिन जब महिलाए हीसुरक्षित ना हो तो ऐसी टीम का क्या फायदा ? पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में भले ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्कवॉयड टीम बनाई गई हो, लेकिन जब महिलाए ही सुरक्षित ना हो तो ऐसी टीम का क्या फायदा ? पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में महिला खिलाड़ी अपने कोच से सुरक्षा के लिए सीएम योगी से गुहार लगा रही है | महिला खिलाड़ियों ने अपने ही कोच पर अश्लील बातों के साथ ही यौन उत्पीड़न का दबाव बनाने का आरोप लगाया है |
क्या है पूरा मामला?
- वाराणसी के संपूर्णानन्द स्पोर्ट स्टेडियम की बैडमिंटन की महिला खिलाड़ी बड़ी हो कर साइना नेहवाल की तरह अपने देश का नाम रौशन करने का सपना सजोए हुई है |
- इन महिला खिलाड़ियों को क्या पता कि जसके भरोसे यह देश के लिए खेलने का सपना देख रही वही उनके सपनो के बीच का रोड़ा बन जाएगा |
-दरसल यह पूरा मामला बैडमिंटन की नाबालिक खिलाड़ियों का है जिन्होंने अपने ही कोच पर छेड़खानी का आरोप लगाया है |
- खिलाड़ियों के आरोप के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है।
लड़कियों के मुताबिक
- महिला खिलाड़ियों की माने तो बैडमिंडन कोच शयाम धर ओझा उनसे अश्लील बाते कर उनका मानसिक उत्पीड़न कर उनसे शारीरिक उत्पीड़न का दबाव बनाने की बात कहता है। यही नहीं खिलाड़ियों से ऐसा न करने पर उनके भविष्य को बर्बाद करने की धमकी भी देता है।यदि उनके साथ न्याय नहीं होता है तो वह सीएम योगी और पीएम मोदी से मिलकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाएंगी |
जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
मामले की तूल पकड़ते ही जिलाधिकारी ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिया। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एसीएम शेखर और क्रीड़ा संघ के अधिकारियों ने बैठक किया। बैठक के दौरान आरोपी कोच और खिलाड़ियों से लिखित बयान लिया गया , जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई का आदेश दिया गया |
क्या कहता है आरोपी कोच?
आरोपी कोच श्यामधर ओझा अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बता रहा है | कोच का कहना है कि खिलाड़ी स्टेडियम में खेलने के बजाए इधर - उधर घूमते रहते थे , जिसका विरोध करने के बाद मुझे फसाया जा रहा है |