TRENDING TAGS :
घोड़े की हत्या करने पर मालिक ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ दर्ज करवाया केस
आपने लोगों पर इंसानों की हत्या का केस दर्ज होते देखा और सुना होगा मगर मुरादाबाद में एक शख्स ने पड़ोसी पर अपने घोड़े की हत्या का केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करते हु
मुरादाबाद : आपने लोगों पर इंसानों की हत्या का केस दर्ज होते देखा और सुना होगा । मगर मुरादाबाद में एक शख्स ने पड़ोसी पर अपने घोड़े की हत्या का केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करते हुए 17 दिन बाद घोड़े की लाश कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।
क्या है पूरा मामला ?
- सिविल लाइन इलाके के रहने वाले बबलू का अपने पड़ोसी साहब सिंह से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था।
- झगड़े के बाद से वो बबलू से रंजिश रखे हुए था। उसने 13 अप्रैल की सुबह अपने भाई के साथ मिलकर बबलू के 82 हजार रुपए कीमत के घोड़े को जहर खिलाकर उसकी हत्या कर दी।
- पीड़ित ने बताया कि घटना के तुरंत बाद उसने डायल 100 पर फोन कर पुलिस को इसकी सूचना दी थी।
- लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह कराने के लिए आरोपी साहब सिंह से पीड़ित पक्ष को घोड़े की आधी कीमत यानी 41 हजार रुपए देने को कहा था।
- इसके बाद घोड़े को दफना दिया गया, लेकिन वादे के मुताबिक उसे पैसे नहीं मिले।
- बबलू ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी साहब सिंह ने पुलिस से मिलीभगत कर उल्टे उसके खिलाफ ही फर्जी केस दर्ज करवा दिया. इस मामले को लेकर उसने एसएसपी से घोड़े का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई थी। जिसके बाद मजिस्ट्रेट रामप्रकाश के नेतृत्व में एक टीम ने सोमवार को घोड़े के शव को कब्र से निकाला और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।