×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Moradabad News: फायर विभाग के मापदंडों पर फेल मुरादाबाद के होटल, मिली कई खामियां

Moradabad News: आज मुरादाबाद की सदर कोतवाली इलाके के दर्जनों होटलों में फायर विभाग द्वारा की गई चैकिंग के दौरान भारी अनियमितताए मिली।

Shahnawaz
Report Shahnawaz
Published on: 6 Sept 2022 8:42 PM IST
Moradabad News
X

फायर विभाग के मापदंडों पर फेल मुरादाबाद के होटल

Moradabad News: लखनऊ के होटल में आग (Hotel Fire In Lucknow की घटना के बाद प्रदेश सरकार (State Government) द्वारा सभी जनपदों में होटलों की सघनता से जांच के निर्देश के बाद आज मुरादाबाद की सदर कोतवाली इलाके के दर्जनों होटलों में फायर विभाग द्वारा की गई चैकिंग के दौरान भारी अनियमितताए मिलने के बाद से विभाग हरकत में आ गया है और ऐसे सभी होटल संचालको को नोटिस देने जा रहा है।

फायर बिग्रेड विभाग की टीम ने होटलों की जांच

दरअसल लखनऊ के लावेना होटल में लगी आग से हुई मौतों के बाद प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने प्रदेश भर के सभी बड़े होटल्स की बारीकी से जांच करने के निर्देश जारी किए है, जिसका पालन करते हुए मुरादाबाद फायर बिग्रेड विभाग की कई टीमें सदर कोतवाली इलाके के बुधबाजार स्थित होटलों की जांच करने में लगी हुई है

फायर विभाग टीम ने जब अजंता होटल में फायर इक्विमेंट और पानी के टैंक चेक किए तो टीम के तेवर बदल गए क्योंकि न तो आग बुझाने के उपकरण ही ठीक थे और न ही आपातकाल के लिए पानी के टैंकों की कोई व्यवस्था थी।

सम्राट होटल में पाई गई खामियां

इसी तरफ सम्राट होटल में भी बहुत सारी खामियां पाई गई है, यहाँ तो पानी का टैंक ही मौजूद नहीं है। अगर किसी कारण से आग लग जाती है तो वहां ठहरे लोगों का भगवान ही मालिक है। यही हाल ज्यादार होटल्स में पाया गया है, ज्यादार होटल के पास तो अग्निशमन विभाग (Fire Department) की एनओसी ही नही है, ये सब नियमों को तक पर रख लोगों की जान से खिलवाड़ करने में लगे हैं।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story