TRENDING TAGS :
चंदौली में आग का कहर, तीन घर आए चपेट में, जिंदा जली गाय
कूड़े की चिंगारी से निकली आग ने एक साथ तीन घरों को जलाकर खाक कर दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप..
चंदौलीः कूड़े की चिंगारी से निकली आग ने एक साथ तीन घरों को जलाकर खाक कर दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया । और आग के चपेट में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई।
बता दें कि गर्मी की दहकते दोपहर में कूड़े से निकली चिंगार ने धीरे-धीरें आग में तबदील हो गई ।चंदौली सकलडीहा थाना क्षेत्र के बथावर गांव में अचानक से आग लग गई। इस आग में तीन घरों के लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। इतना ही नहीं विकराल रूपी आग की चपेट में एक गाय आ गई और जलकर राख हो गई।
गौरतलब है कि रिहायसी बस्ती के पास कूड़े के ढेर में धुंआ निकल रहा था। और धीरें-धीरें धुंआ आग का विकराल रुप ले लिया। इतान ही नहीं आग के पास पुआल के ढेर लगी हुई थी। जौ भयानक आग में तब्दील हो गई। आग इतनी भयानक हो गई कि आसपास के तीन घरों को अपने आगोश में ले लिया। आग से जहां घर में रखे गए लाखों रुपए व उपयोगी सामान जलकर खाक हो गए।
जिंदा जल गई गायः
वहीं मड़ई में बंधी एक गाय जिंदा जलकर राख हो गई। आग इतनी भयानक थी कि लोग लाख प्रयास किए लेकिन उसे रोकने में तत्काल प्रभावी नहीं हो सके। जिसका परिणाम हुआ कि सुंदर गौड़, राम उग्रह गौड़ और आनंद गौर का घर जल गया। उसमें रखे गए खाने-पीने, सहित अन्य जरूरी सामान जलकर खाक हो गया।
सूचना मिलने पर भी नहीं पहुंची पुलिस व दमकलः
ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने पर तत्काल स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग को फोन किया। लेकिन मौके पर न तो पुलि प्रशासन पहुंची और न ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी। काफी मस्कत के बाद से सभी ग्रामीणों ने मलिकर आग बुझान की कोशिश की। समय से आग पर काबू न पाने से लाखों के सामान के साथ-साथ गाय भी जलकर राख हो गई।
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।