TRENDING TAGS :
शाहजहांपुर: शादी समारोह में दो गुटों में फायरिंग, शिवपाल यादव का करीबी घायल
इंस्पेक्टर जसवीर सिंह का कहना है कि शादी समारोह मे गोली चलने की सूचना मिली थी। गोली लगने से एक घायल हुआ है। अभी तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी।
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में रविवार की रात शादी समारोह मे एक युवक पर फायरिंग करने की घटना सामने आई है। दो गोलियां युवक के पैरों मे लगी है। घायल युवक शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष का करीबी है। शादी समारोह मे घायल का विपक्षी पार्टी को भी बुलाया गया था। जहां किसी बात को लेकर जिलाध्यक्ष के भतीजे से विवाद हो गया था। आरोपी ने जिलाध्यक्ष के भतीजे को निशाना बनाया था। लेकिन उसका दोस्त सामने आ गया और अस्पताल मे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
ये भी पढ़ें— शादी के कार्ड में की अपील-‘अखिलेश की सुनें साइकिल ही चुनें’, पार्टी अध्यक्ष ने की सराहना
दरअसल थाना सदर बाजार क्षेत्र मे राजकुमार सक्सेना की बेटी की शादी समारोह चल रहा था। जहां शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष व उनका परिवार भी पहुचा था। शादी समारोह मे शहर के प्रतिष्ठित लोग ही शामिल हुए थे। जिसमे शहर कई ठेकेदार भी पहुंचे थे।
काफी भीड़भाड़ थी तभी अचानक एक ठेकेदार ने जिलाध्यक्ष के भतीजे अभय गुप्ता को निशाना बनाकर फायरिंग करना शुरू कर दी। एक के बाद एक कई फायर किए गए। लेकिन गोली अभय गुप्ता को नही लगी। लेकिन इसी बीच अभय गुप्ता के दोस्त व जिलाध्यक्ष का करीबी विशाल विधार्थी सामने आ गया और दो गोली उसके पैर मे लग गई। जिससे वह जख्मी हो गया। देखते ही देखते शादी समारोह मे भगदड़ मच गई। और दोनो ही पक्षों की तरफ से आमने सामने जमकर फायरिंग होने लगी।
ये भी पढ़ें— यूपी: कुशीनगर में वायु सेना का जगुआर फाइटर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त
घटना के बाद आरोपी पक्ष मौके से फरार हो गया। इधर जिलाध्यक्ष के करीबी घायल विशाल विधार्थी को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष का राजनीति मे आने से पहले जिले में काफी दबंग होने की छवी थी। जिले मे जिलाध्यक्ष का एक बङा गैंग था। जो मारपीट जमीनों पर कब्जे करने के लिए जाने जाते थे। ऐसे मे रात की घटना के बाद एक बात तो साफ हो गई है। अब शहर मे एक बार फिर बङा गैंगवार देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें— मेरठ: टाइल्स फैक्ट्री में दो युवकों की हत्या
इंस्पेक्टर जसवीर सिंह का कहना है कि शादी समारोह मे गोली चलने की सूचना मिली थी। गोली लगने से एक घायल हुआ है। अभी तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी।