TRENDING TAGS :
Firozabad News: फिरोजाबाद कलेक्ट्रेट को आरडीअक्स से उड़ाने की धमकी, ऑफिशियल मेल पर आया मैसेज
Firozabad News: ईमेल के जरिए कलेक्ट्रेट परिसर को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली है। ये मेल रात को पौने तीन बजे डीएम और एसएसपी की आधिकारिक मेला आइडी पर भेजा गया है।
Firozabad News
Firozabad News: फिरोजाबाद के कलेक्ट्रेट परिसर को ईमेल के जरिए आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली है। मंगलवार दोपहर 3.30 बजे एप के माध्यम से ब्लास्ट की बात कही गई है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। पूरे परिसर की चेकिंग कराई जा रही है। कलक्ट्रेट परिसर में तलाशी लेने के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है।
ईमेल के जरिए कलेक्ट्रेट परिसर को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली है। ये मेल रात को पौने तीन बजे डीएम और एसएसपी की आधिकारिक मेला आइडी पर भेजा गया है। इसमें मंगलवार दोपहर एप के माध्यम से ब्लास्ट की बात कही गई है। जिससे प्रशासन में खलबली मची हुई है।एहतियातन पुलिस और खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। पूरे परिसर की चेकिंग कराई जा रही है। कलेक्ट्रेट परिसर में तलाशी लेने के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है। पूरे परिसर की बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वइड से चेकिंग कराई गई है।
हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। फिर भी पूरी एहतियात बरती जा रही है। ये मेल डीएम और एसएसपी की आधिकारिक मेला आइडी पर भेजा गया था। इसमें मंगलवार दोपहर 3.30 बजे जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में ब्लास्ट की बात कही गई है। सुबह मेल की जानकारी होने से खलबली मच गई।
फ़िरोज़ाबाद एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कलक्ट्रेट परिसर की चेकिंग की गई पुलिस और खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। बम निरोधक दस्ते और डाग स्क्वॉइड ने परिसर के कोने-कोने की जांच की। कलक्ट्रेट परिसर में तलाशी लेने के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया गया।