×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP में कोहरा और गलन वाली ठंड की वापसी, अगले हफ्ते तक चलेंगी सर्द हवाएं

aman
By aman
Published on: 17 Jan 2018 10:52 AM IST
UP में कोहरा और गलन वाली ठंड की वापसी, अगले हफ्ते तक चलेंगी सर्द हवाएं
X
UP में कोहरा और गलन वाली ठंड की वापसी, अगले हफ्ते तक चलेंगी सर्द हवाएं

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित आसपास के अधिकांश जिलों में बुधवार (17 जनवरी) की सुबह एक बार फिर घना कोहरा छाया रहा। कोहरे की वजह से आम-जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, कोहरे का असर फिर शुरू होगा और एक सप्ताह तक जारी रहेगा। अगले एक हफ्ते तक एक बार फर फिर सर्द हवाएं चलेंगी और कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, दिन में दोपहर तक धूप निकलने की संभावना है लेकिन मौसम में एक बार फिर बदलाव की उम्मीद है। पिछले दो तीन दिनों से सुबह ही तेज धूप निकलने से लोगों को कोहरे और ठंड से राहत मिल जाती थी, लेकिन अगले एक सप्ताह तक ऐसा नहीं होगा। कोहरे का असर फिर बढ़ने की उम्मीद है।

मौसम विभाग की मानें, तो बुधवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है। लखनऊ के अलावा बुधवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री, कानपुर का 6.7 डिग्री, वाराणसी का 5.8 डिग्री, इलाहाबाद का 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आईएएनएस



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story