TRENDING TAGS :
खुली वसूली कर रहे फर्जी टीआई की पोल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
यूपी के शाहजहांपुर में स्टेट हाईवे पर उस वक्त हङकंप मच गया जब एक युवक फर्जी टीआई बनकर रोडवेज बस की चेकिंग करने लगा। फर्जी टीआई चेकिंग कर बस चालक और परिचालक को अवैध वसूली करने के लिए धमकाने लगा। साथ ही पैसा न देने पर परिचालक को निलंबित कराने तक की धमकी देने लगा। शक होने पर परिचालक और बस मे बैठे यात्रियों ने पुलिस को इस
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में स्टेट हाईवे पर उस वक्त हङकंप मच गया जब एक युवक फर्जी टीआई बनकर रोडवेज बस की चेकिंग करने लगा। फर्जी टीआई चेकिंग कर बस चालक और परिचालक को अवैध वसूली करने के लिए धमकाने लगा। साथ ही पैसा न देने पर परिचालक को निलंबित कराने तक की धमकी देने लगा। शक होने पर परिचालक और बस मे बैठे यात्रियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने फर्जी टीआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें... हिंदी दिवस- हिंदी के चलन का मौजूदा सिलसिला यूं ही चलते रहना चाहिए
क्या है पूरा मामला?
- मामला थाना मिर्जापुर क्षेत्र के कलान रोड का है। बुधवार(13 सितंबर) की शाम बदायूं डीपो की बस फरूखाबाद जा रही थी।
- जैसे ही बस कलान के स्टेट हाईवे पर पहुंची तो रोड पर पहले से एक युवक खड़ा था।
- युवक बस के अंदर चढ़ गया और खुद को अमन तिवारी टीआई बताने लगा।
- वहां वो बस सवार लोगों का टिकट चेक करने लगा। साथ ही ड्राइवर और कंडक्टर से वसूली की मांग करने लगा।
- जब ड्राइवर ने पैसे देने से इनकार किया तो वो बहस करने लगा और फर्जी धमकियां देने लगा।
- बस सवार लोगों को उसकी हरकतें देख उसपर शक हुआ और उन्होंने तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस को दी।
खुली पोल, मुकदमा दर्ज
- पुलिस ने जब युवक के बारे में पता लगाया तो पता चला कि वो कोई टीआई नहीं है।
- पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक़
- थाना प्रभारी ने बताया कि परिचालक की सूचना पर मौके से अवैध वसूली करते हुए फर्जी टीआई को गिरफ्तार किया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।