TRENDING TAGS :
मजेदार: दो दिवसीय कार्यशाला के एक्सिबिशन में वर्चुअल रियलिटी का भी मजा
लखनऊ: स्मार्ट सिटी, अमृत और पीएमएवाई योजना की तीन साल पूरे होने पर इंदिरा गांधी प्रतिश्ठान में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में आप वर्चुअल रियलिटी का भी अनुभव ले सकते हैं। एक्सिबिशन हॉल में इसकी व्यवस्था की गई है। बस आपके आंखों पर एक मोटा चश्मा चढा दिया जाएगा जो आपको वर्चुअल रियलिटी का एहसास कराएगा।
यह भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी मिशन: 21 राज्यों को रिफार्म इंसेंटिव अवार्ड, अमृत योजना का कार्य तेजी पर
इसके अलावा एक्सिबिशन में दूसरे राज्यों में चल रही जन उपयोगी योजनाओं को मॉडल के रूप में पेश किया गया है। ताकि कार्यशाला में शिरकत करने वाले निकायों के सीईओ और अन्य प्रतिनिधि को जो योजना अपने शहर के लिए बेहतर लगे। वह उसे अपने शहर में ले जा सके।
यूपी में सूडा की तरफ से बनाया गया आवास, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु आदि के हाउसिंग प्लान, झारखंड, केरला सहित अन्य शहरों के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, राजस्थान में पानी की सप्लाई की योजना को माडल के रूप में पेश किया गया है। इसके अलावा कूड़े से खाद बनाने की योजना भी माडल के रूप में पेश की गई है।
केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि एक्सिबिशन लगाने का मकसद है कि देश के विभिन्न शहरों से आए म्युनिसिपल के अधिकारी देखे की देश के अन्य शहरों में कौन सी योजनाए बढ़िया काम कर रही हैं। और उन योजनाओं के वह अपने शहर में ले जा सकते है। मिशन निदेशकों को एक्सपर्ट के तौर पर अन्य जगहों पर भेजा जा रहा है। ताकि एक दूसरे जगह से लोग अपने अपने अनुभव बांट सके।
तैयारियां तेज
पीएम नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसको देखते हुए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। पूरे दिन कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की तैयारियो को लेकर रिहर्सल चलता रहा।आवागमन के रास्तों पर खास नजर रखी जा रही है।
खाने के लिए लाइन में लगे लोग
कृपया यह हेडलाइन लगाकर फोटोज लगा दें जिसे मैंने ग्रुप पर डाल रखी है।