TRENDING TAGS :
हैम्बर्ग G-20 सम्मेलन के लिए तैयारी बैठक शुरू, वाराणसी पहुंचे कई देशों के प्रतिनिधि
शहर में आज (28 मार्च ) से G 20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की तीसरी दो दिवसीय बैठक शुरू हुई। इस बैठक में विकसित और विकास शील देशों के 80 से ज्यादा डेलीगेट्स शामिल होंगे। य
वाराणसी: शहर में आज (28 मार्च ) से G 20 फ्रेम वर्किंग ग्रुप की तीसरी दो दिवसीय बैठक शुरू हुई। इस बैठक में विकसित और विकासशील देशों के 80 से ज्यादा डेलीगेट्स शामिल हो रहे हैं। यहां तय हुए विकास के खाके को जुलाई में जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में होने वाले G 20 सम्मलेन में रखा जाएगा। G 20 की इस बैठक में वर्किंग ग्रुप के सदस्य, देशों के वित्त मंत्रालय और केन्द्रीय बैंकों के अधिकारी शामिल हैं ।
-बैठक का उद्घाटन वित्त मंत्रालय के सचिव शशिकांत दास ने किया ।
-भारत और कनाडा इस बैठक की संयुक्त रूप से अध्यक्षता कर रहे है।
-भारत G 20 के आर्थिक फ्रेम वर्किंग ग्रुप (एफ डब्ल्यू जी ) के बैठक की चौथी बार मेजबानी करने जा रहा है।
-इसके पहले भारत में ये सम्मलेन 2012 में नीमराना, 2014 में गोवा ,2015 में केरल में हुआ था।
- ये पहला मौका है जब पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ये सम्मलेन हो रहा है।
ये है एजेंडा
-इस बैठक का एजेंडा ग्लोबल अर्थव्यवस्था को समावेशी बनाने पर केन्द्रित है।
-इस सम्मेलन में सेंट्रल बैंक ऑफ अर्जेंटीना , बैंक ऑफ कनाडा, बैंक ऑफ इटली, बैंक ऑफ जापान, बैंक ऑफ रशिया, बैंक ऑफ कोरिया, बैंक ऑफ इंडोनेशिया, साउथ अफ्रीका रिजर्व बैंक, बैंक ऑफ इंग्लैंड और स्विस नेशनल बैंक के अधिकारी मौजूद हैं।
- बैठक में ग्लोबल इकोनॉमी और आर्थिक चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी।
वाराणसी के जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने बताया कि बनारस की संस्कृति को जानने के लिए विदेश से आए डेलीगेट्स गंगा घाट और सारनाथ भी जाएंगे।