TRENDING TAGS :
Ghazipur News:सोनम रघुवंशी से मिलने पहुंचे भाई ने कहां- सोनम दोषी तो मिले फांसी की सजा
Ghazipur News: इंदौर से गाजीपुर पहुंचे गोविंद अपनी बहन सोनम से मिलने वन स्टाप सेंटर पहुंचा तो मीडिया ने सवाल करने शुरू कर दिये । गोविंद ने कहां मेरी बहन सोनम निर्दोष है, वो राजा रघुवंशी की हत्या में शामिल नहीं है ।
सोनम रघुवंशी से मिलने पहुंचे भाई (photo: social media )
Ghazipur News: रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। सोनम रघुवंशी की गाजीपुर में सूचना मिलने के उपरांत मेघालय पुलिस दोपहर बाद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद पहुंची जहां उसने गाजीपुर पुलिस के साथ सोनम रघुवंशी का मेडिकल चेकअप कराया । इसी दौरान सोनम रघुवंशी का भाई परिवार के साथ इंदौर से गाजीपुर पहुंचा सोनम का भाई गोबिंद जैसे ही गाजीपुर के वन स्टाप सेंटर अपनी बहन सोनम से मिलने पहुंचा तभी वह मिडिया से घीर गया ।
सोनम दोषी तो मिले सजा
इंदौर से गाजीपुर पहुंचे गोविंद अपनी बहन सोनम से मिलने वन स्टाप सेंटर पहुंचा तो मीडिया ने सवाल करने शुरू कर दिये । मीडिया ने पुछा की क्या सोनम भी राजा रघुवंशी की हत्या में शामिल हैं ? जिसपर जबाब देते हुए गोविंद ने कहां कि मेरी बहन सोनम निर्दोष है, वो राजा रघुवंशी की हत्या में शामिल नहीं है । गोविंद ने कहां कि मुझे पहले आप लोग बहन से मिलने दिजिए लेकिन मीडिया कर्मी सवाल होते रहे।
गोविंद ने आगे कहां कि अगर हमारी बहन सोनम इस हत्या में शामिल हैं तो उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए । उसने ये भी कहां इस हत्या कांड में जो भी शामिल हो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए। एक सवाल के जबाब में गोविंद ने कहां कि हमें नहीं पता की सोनम गाजीपुर कैसे पहुंची है, सोनम पर जो भी आरोप लग रहे हैं वो मीडिया ही लगा रही है । सोनम की मां ने भावुक होते हुए कहां कि बेटी मिलने की हम लोगों को कोई खुशी नहीं है क्यों की हमारा दमाद इस दुनिया से चला गया है ।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge