×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नए साल में तोहफा: 2018 में अमौसी से मुंशी पुलिया तक जाएगी मेट्रो

aman
By aman
Published on: 1 Jan 2018 11:13 AM IST
नए साल में तोहफा: 2018 में अमौसी से मुंशी पुलिया तक जाएगी मेट्रो
X
नए साल में तोहफा: 2018 में अमौसी से मुंशी पुलिया तक जाएगी मेट्रो

लखनऊ: जी हां! 2018 लखनऊ के बाशिंदों के लिए खास सौगात लेकर आ रहा है। अब जाम की कोई टेंशन नहीं रहेगी। हवा में घुल रहे प्रदूषण की मार नहीं झेलनी होगी। जिंदगी को एक लय मिल जाएगी। लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ख्वाब को हकीकत में बदलने जा रही है। 2018 में अमौसी एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया के बीच में मेट्रो दौड़ने लगेगी। इसी के साथ ट्रांस गोमती और सिस गोमती क्षेत्र भी मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाएगा।

मेट्रो के मुख्य सलाहकार डॉ. ई. श्रीधरन ने कहा है, कि '31 मार्च की समय सीमा पहले से तय है। डीपीआर के मुताबिक काम समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा। हम प्रदेश सरकार की मंशा के मुताबिक दिसंबर 2018 तक मेट्रो चला देंगे। एलएमआरसी के अधिकारियों के मुताबिक दिसंबर 2018 तक मेट्रो इस रूट पर चला देने की तैयारी है। पहले यह समय सीमा मार्च 2019 थी।'

दिसंबर से पहले इस रूट पर पूरा होगा कम

मेट्रो की कार्ययोजना के मुताबिक, अगस्त 2018 तक महिला पॉलिटेक्निक में रिसीविंग सब स्टेशन का निर्माण हो जाएगा। सितंबर तक चारबाग से हजरतगंज तक सुरंग पूरी हो जाएगी। दिसंबर के पहले सप्ताह तक एयरपोर्ट से केडी सिंह स्टेडियम होते हुए मुंशी पुलिया तक काम पूरा कर लिया जाएगा। इससे पहले सभी 20 ट्रेनें आ जाएंगी।

कहां-कहां से गुजरेगी मेट्रो

एयरपोर्ट-अमौसी-ट्रांसपोर्ट नगर-कृष्णानगर-सिंगारनगर-आलमबाग-आलमबाग बस अड्डा-मवैया-दुर्गापुरी-चारबाग-हुसैनगंज-सचिवालय-हजरतगंज-केडी सिंह स्टेडियम-विश्वविद्यालय-आईटी कॉलेज-बादशाहनगर-लेखराज-रामसागर मिश्रा नगर-इंदिरानगर-मुंशी पुलिया।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story