×

बिन फेरे हम तेरे: शादी के दिन टूटा रिश्‍ता, फिर प्‍यार चढ़ा परवान

sudhanshu
Published on: 15 July 2018 8:18 PM IST
बिन फेरे हम तेरे: शादी के दिन टूटा रिश्‍ता, फिर प्‍यार चढ़ा परवान
X

हरदोई: अक्सर समाज में छोटी छोटी बातों को लेकर रिश्तों को टूटते देखा होगा। लेकिन इन्‍हीं टूटे रिश्‍तों को जुड़ते देखने के मामले कम ही देखने को मिलते हैं। ताजा मामला हरदोई का है जहां एक लड़की ने समाज की परवाह न करते हुए टूट चुकी शादी को रिश्ते में बदल दिया। लड़का और लड़की ने आगे आकर पुलिस से शादी करवाने के लिए मदद मांगी। जहाँ पुलिस ने भी मानवता का परिचय देते हुए दोनों के परिवारों की सहमति से शादी करवा दी।

शादी के दिन हुआ था झगड़ा

ये मामला हरदोई के थाना बेहटा गोकुल इलाके का है। जहां 24 जून को हरदोई कोतवाली शहर से एक बारात गयी थी। जिस बारात में शराब को लेकर लड़का और लड़की पक्ष के रिश्तेदारों मे मारपीट हो गयी। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों पक्ष ने बैठकर शादी तोड़ दी। नतीजा ये निकला कि लड़की के हाथों की मेहंदी रची रह गयी। न बारात चढ़ी, न फेरे हुए और न ही विदाई, उस दिन बारात बिन दुल्हन के ही वापस हो गयी। लड़की के पिता ने तुरंत ही दूसरे वर की खोज शुरू कर दी।

मन से मान चुके थे जीवनसाथी

इस घटना के बाद लड़की के पिता तो उसके लिए योग्‍य वर देखने में जुट गए। लेकिन लड़की बेबी ने मन ही मन राहुल को अपना पति चुन लिया था। लड़की ने किसी त तरह राहुल से फोन से संपर्क किया और राहुल की मंशा जानने की कोशिश की। फोन से ही दोनों ने मिलने का समय और जगह निर्धारित की। जिसके बाद लड़की राहुल से मिलने हरदोई आयी और अपर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से मदद मांगी।

मामले को सुनकर अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने दोनों को महिला थाने भेज दिया। जहां महिला थाना इंचार्ज ने दोनों के परिवार वालों को समझाकर उनकी शादी करवा दी। अब दोनों ने कानूनी रूप से कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन करवा दिया है।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story