TRENDING TAGS :
अपहरण करने में नाकाम बदमाशों ने लड़की को कार से कुचला, मौके पर मौत
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आज भीषण सड़क हादसा हो गया। ईंट भट्ठे पर काम कर रही एक युवती को कार ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। वंही मृतका के परिजनों का आरोप है की कार सवार युवक लड़की का
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आज भीषण सड़क हादसा हो गया। ईंट भट्ठे पर काम कर रही एक युवती को कार ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। वंही मृतका के परिजनों का आरोप है की कार सवार युवक लड़की का अपहरण करने की फ़िराक़ में थे और अपहरण न कर पाने पर बदमाशों ने युवती के ऊपर कार चढ़ा दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला?
- यह पूरा मामला है बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव का जंहा एक ईंट भट्ठे पर काम कर रही लेबर एक तेज रफ़्तार कार के नीछे कुचल गई जिससे उसकी मौत हो गई।
- मृतका के परिजनों का आरोप है कि एक कार में सवार होकर चार युवक राबिया का अपहरण करने का प्रयास कर रहे थे।
- लड़की के विरोध करने पर उन युवकों ने लड़की को कार से कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
इस मामले में एसपी सिटी दिनेश सिंह का कहना है की एक शक्स कार चलाना सिख रहा था। उसी दौरान उससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और एक्सीडेंट में एक युवती की मौत हो गई। इसमें 304 का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। कुछ लोगों ने कार चालक के साथ मारपीट की है। पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।