TRENDING TAGS :
VIDEO: किसी और के साथ मिल गया प्रेमी, प्रेमिका ने बीच सड़क पर ही कर दी धोखेबाज की धुनाई
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का, यार ने ही लूट लिया घर यार का..... गाने की ये लाइन ताजनगरी आगरा की एक युवती पर बिलकुल सटीक बैठती है।
आगरा : अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का, यार ने ही लूट लिया घर यार का..... गाने की ये लाइन ताजनगरी आगरा की एक युवती पर बिल्कुल सटीक बैठती है। जिसके साथ प्यार में भारी धोखा हो गया। जिस लड़के पर वो जान छिड़कती थी ,जिसे उसने अपना सबकुछ मान लिया था ,उसने लड़की का शारीरिक शोषण किया और जब साथ निभाने की बारी आई तो पीछा छुड़ा कर भाग गया। कई दिनों बाद नज़र आया भी तो उसके हाथों में किसी और का हाथ था। ये देख युवती अपने गुस्से पर काबू नहीं कर सकी और बीच सड़क पर ही उस धोखेबाज को सबक सिखा दिया।
ये भी पढ़ें ... फलों के ठेले से बेर उठाना पड़ा नाबालिग पर भारी , बीच सड़क बदमाशों ने कर दी जमकर पिटाई
क्या है पूरा मामला ?
-आगरा के राजामंडी इलाके के अतुल शर्मा ने एक युवती को प्रेमजाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिए।
-कुछ दिनों बाद लड़की ने अपने प्रेमी अतुल को बताया की वो प्रेग्नेंट है।
-ये सुनने के बाद अतुल उससे पीछा छुड़ाने की कोशिश में कटा-कटा रहने लगा।
-बुधवार को किसी काम से बाजार आई लड़की को अतुल किसी अन्य युवती के साथ दिख गया तो उसने अपने बेवफा प्रेमी को सड़क पर ही धुन डाला।
-प्रेमिका ने सरेबाजार प्रेमी की धोखाधड़ी का सारा चिट्ठा खोल दिया।
-वहां मौजूद लोगो ने जैसे तैसे दोनों को अलग किया।
-बीच बचाव का फायदा उठा कर आरोपी अपनी दूसरी महिला मित्र के साथ मौके से भाग निकला।
ये भी पढ़ें ...