TRENDING TAGS :
योगी के यूपी में नहीं थम रहा अपराध, अब यहां हुई लूट के बाद हत्या
प्रतापगढ़: यूपी में जहां एक तरफ पुलिस ताबड़तोड़ एनकाउंटर कर रही है वहीँ बेख़ौफ़ अपराधी उतनी ही तेजी से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हुए है। ताजा मामला सूबे के प्रतापगढ़ का है जहां बदमाशों ने सर्राफा व्यवसाई की दिन दहाड़े लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर गोली मार कर हत्या कर दी और लाखों रूपये का सोना-चांदी लूट कर असलहा लहराते फरार हो गए।
सूचना देने के काफी देर बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी है। वारदात नगर कोतवाली के छैवा पुल के पास हुई।
यह भी पढ़ें...रंजिश के चलते नोएडा में दो सगे भाइयों की चाकूओं से गोदकर हत्या
इस घटना से आक्रोशित व्यपारियो और परिजनों में इस कदर आक्रोश था कि शव को लेकर पुलिस से झड़प भी हुई। परिजन शव को पोस्टमार्टम हाउस से उठाकर चल दिए और अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठ गए।
एएसपी बसंत लाल ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा।