TRENDING TAGS :
Gonda News: सीएचसी कटरा बाजार में भ्रष्टाचार चरम पर, मरीजों का हो रहा शोषण, जिम्मेदार मौन
Gonda News: गोंडा जनपद के कटरा बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड़ रही है। स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली और भ्रष्टाचार का नया मामला सामने आया है।
Gonda News (Image From Social Media)
Gonda News: यूपी में गोंडा जनपद के कटरा बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड़ रही है। स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली और भ्रष्टाचार का नया मामला सामने आया है। बीती रात को एक स्थानीय मरीज जब बुखार की समस्या को लेकर सीएचसी पहुंचा, तो वहां मौजूद डॉक्टर ने उसे अस्पताल के बाहर थाने के सामने स्थित निजी जांच केंद्र से टेस्ट कराने को कहा। मरीज के पास पैसे नहीं होने पर उसने मजबूर होकर सीएचसी अधीक्षक एमपी यादव से फोन पर शिकायत की।
अधीक्षक ने सीएचसी परिसर के भीतर से जांच कराने का आश्वासन दिया और दोषी डॉक्टर के खिलाफ लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद किसी तरह मरीज की जांच सीएचसी परिसर में करवाई गई, लेकिन उसे उचित जांच रिपोर्ट न देकर पंजीकरण पर्ची पर ही हाथ से रिपोर्ट लिख दी गई। यह घटना न सिर्फ मरीज के अधिकारों का हनन है, बल्कि सीएचसी में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की गंभीर बानगी भी है। स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी से क्षेत्रीय जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब मरीजों से बाहर जांच के नाम पर अवैध वसूली की गई हो। इससे पहले भी कई मरीज ऐसे अनुभव साझा कर चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई करने के बजाय चुप्पी साधे हुए हैं। अधीक्षक द्वारा मामले को खुद संज्ञान में लेने की बजाय शिकायत की मांग करना, उनकी निष्क्रियता और संदिग्ध भूमिका को उजागर करता है। इन हालातों में यह सवाल उठना लाजिमी है कि अगर अधीक्षक स्वयं भ्रष्टाचार के मामलों पर आंख मूंदे बैठे हैं तो आम जनता को स्वास्थ्य न्याय कैसे मिलेगा? मरीजों का बाहर से जांच करवाना, रिपोर्ट में हेरफेर करना और फिर अधीक्षक का मौन रहना इस बात की ओर संकेत करता है कि कहीं न कहीं पूरे तंत्र में घून लग चुका है।
लोगों ने मीडिया से अपील किया है कि स्वास्थ्य विभाग को तत्काल इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने को प्रेरित करें और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि आम जनता को बेहतर और ईमानदार स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।