×

Gonda News: DM ने बाढ़ और लू से निपटने की तैयारियों को लेकर की अहम बैठक, दिए सख्त निर्देश

Gonda News: गोंडा में डीएम ने बाढ़ और लू से निपटने की तैयारियों को लेकर की अहम बैठक, पीने के पानी, छांव और राहत उपायों पर दिए सख्त निर्देश।

Radheshyam Mishra
Published on: 23 April 2025 9:33 PM IST
Gonda News
X

Gonda News 

Gonda News: ज़िले में गर्मी के बढ़ते प्रकोप और आगामी बाढ़ सीज़न को देखते हुए ज़िलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में जिला स्टीयरिंग कमेटी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ दोनों आपदाओं से निपटने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में डीएम ने बाढ़ पूर्व तैयारियों को प्राथमिकता देते हुए सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि समय रहते सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बाढ़ के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बाढ़ प्रबंधन को लेकर दिए गए निर्देशों में शामिल हैं:

- पशुओं के चारे की समुचित व्यवस्था

- ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई और जल निकासी की व्यवस्था

- विद्युत आपूर्ति की निर्बाध व्यवस्था

- आवश्यक राशन सामग्री का पूर्व भंडारण और वितरण की योजना

- स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाओं की उपलब्धता और टीमों की तैनाती

- स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के सुरक्षित आवागमन की व्यवस्था

इसके साथ ही, डीएम ने मौजूदा हीटवेव की गंभीरता को समझते हुए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए।

हीटवेव को लेकर दिए गए निर्देश:

- नगर पालिका, नगर पंचायतों और प्रमुख ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था

- बस स्टैंड, चौराहों, बाजारों आदि पर छांव की व्यवस्था

- लोगों को लू से बचाव के लिए जागरूक करने के निर्देश

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, विभिन्न उपजिलाधिकारी, पुलिस अधिकारी, बाढ़ खंड के एक्सईएन जय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य और आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव समेत कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने सभी विभागों से समन्वय बनाकर काम करने और जनता को राहत पहुंचाने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!