TRENDING TAGS :
कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, यहां निशुल्क राशन वितरण किया जा रहा
अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी दोनों प्रकार के कार्ड धारकों में 5 किलोग्राम प्रति यूनिट के आधार पर किया जा रहा है।
लखनऊ। उतर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ़ तौर पर कहा है कि जिन लोगों के पास लाल या सफेद कार्ड नहीं है उन्हें भी खाद्दान्न दिया जाएगा।मई की प्रथम सामान्य वितरण साइकल (1-11 मई) में 3.279 करोड़ परिवारों के 13.6 करोड़ लोगों को 7.55 लाख मीट्रिक टन राशन दिया गया। इस दौरान कुल राशन का क़रीब 95.91 प्रतिशत वितरण हुआ। अभी भी अंतयोदय कार्डधारकों के लिए राशन वितरण निशुल्क हो रहा है। ।15 से 25 मई तक, प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत 35% निशुल्क राशन वितरण किया गया।
गरीबों के राशन पर डाला जा रहा डाका, दाने-दाने को मोहताज हो रहे गरीब परिवार
सुविधा निशुल्क है
बात अगर बुंदेलखंड के हमीरपुर के मेरापुर और पौथिया की करें तो अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को निशुल्क खाद्यान का वितरण शुरू कर दिया गया है । जिले में दो लाख बीस हजार कार्ड धारक है। जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव ने विक्रेताओं से कहा है कि दुकान नियमित रूप से खोलकर योजना का पर्याप्त प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें, ताकि उपभोक्ताओं को यह ज्ञात हो सके, यह सुविधा पूर्णतया निःशुल्क है। इसका वितरण अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी दोनों प्रकार के कार्ड धारकों में 5 किलोग्राम प्रति यूनिट के आधार पर किया जा रहा है।
जिला पूर्ति अधिकारी राम जतन यादव ने अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी योजना के राशन कार्ड धारकों से अनुरोध किया कि वे सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुए अपने से सम्बन्धित उचित दर की दुकान पर जाकर अपना निःशुल्क खाद्यान प्राप्त कर लें। अंत्योदय राशन कार्ड धारक,मनरेगा जॉब कार्ड धारक महीने में दो बार और अन्य लोगों को एक बार मुफ्त में राशन दिया जा रहा है। लोग अलग अलग जगहों पर राजकीय सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन पा रह है। दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए लाइन में खड़ा कर पहले हाथों को साबुन से धुला कर राशन दे रहे है ।
दुकानों पर रख रहे निगरानी
मेरापुर में नोडल अधिकारी दुकानों पर वितरण कार्य की निगरानी कर रहे हैं।वे मौके का ज़मीनी जायजा ले रहे हैं और लाभार्थियों से निःशुल्क वितरण के सम्बंध में पूछ तांछ भी कर रहे हैं। राशन लेने के लिये महिलाये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूरी बना कर खड़ी होकर नम्बर आने का इंतजार कर रही थी, नम्बर आने पर हाथ धुलकर मशीन पर अंगूठा लगा कर राशन ले रही थी। पुरुष दुकान के सामने बनाये गए गोले में खड़े होकर अपने बारी का इंतजार करते देखे गये।
रिपोर्टर- श्रीधर अग्निहोत्री, लखनऊ