×

पशु पक्षियों को जंगल मे देखने का सलीका सिखाती है किताब ‘पहली उड़ान’

युवा विज्ञान कहानीकार अमित कुमार की पुस्तक ‘पहली उड़ान’ का लोकार्पण रविवार को गोरखपुर के संत रविदास मंदिर महासभा के तत्वावधान में हुआ। लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जानेमाने साहित्यकार डॉ.वेद प्रकाश पांडेय ने कहा कि उपदेश साहित्य के दुश्मन होते हैं।

Monika
Published on: 21 March 2021 8:29 PM IST
पशु पक्षियों को जंगल मे देखने का सलीका सिखाती है किताब ‘पहली उड़ान’
X
गोरखपुर: अमित कुमार की पुस्तक ‘पहली उड़ान’, संत रविदास मंदिर में हुई लॉन्च

गोरखपुर: युवा विज्ञान कहानीकार अमित कुमार की पुस्तक ‘पहली उड़ान’ का लोकार्पण रविवार को गोरखपुर के संत रविदास मंदिर महासभा के तत्वावधान में हुआ। लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जानेमाने साहित्यकार डॉ.वेद प्रकाश पांडेय ने कहा कि उपदेश साहित्य के दुश्मन होते हैं। साहित्य में उपदेश का समावेश हो जाता है तो वह वास्तविक चरित्र खो देता है। पुस्तक पहली उड़ान में उपदेश नहीं है, सिर्फ साहित्य है। पुस्तक पशु पक्षियों को जंगल मे देखने का सलीका सिखाती है।

साहित्य का धर्म करुणा पैदा करना

डॉ.वेद प्रकाश पांडेय ने कहा कि शब्दों का बेहतर चयन पुस्तक की गंभीरता को बताती है। साहित्य का उद्देश्य है कि बेहतर मनुष्य बनाना। पुस्तक की कहानियां संदेश देती है। उन्होंने कहा कि साहित्य का धर्म करुणा पैदा करना है। पुस्तक इस विषयवस्तु पर मजबूत दिखती है। पुस्तक की भाषा और शिल्प बहुत अच्छा है। कहानी में किस्सागोई दिखती है। जो पुस्तक की रोचकता को बनाये रखती है। उन्होंने कहा कि पक्षियों की जिंदगी पर पुस्तक में बहुत करीने से उकेरा है। पशुओं और पक्षियों के मोहब्बत और जिंदगी को करीब से देखने का अवसर देती है यह पुस्तक। पुस्तक की कहानियों को बीच में छोड़ा नहीं जा सकता है, यह बेहतर शिल्प से संभव है। कल्पना और यथार्थ का बेहतर संयोजन पुस्तक में दिखता है।

पुस्तक ‘पहली उड़ान’

ये भी पढ़ें : रायबरेली: सड़क न बनने पर लोगों का फूटा गुस्सा, जमकर काटा बवाल

सत्य प्रतीत होती हैं अमित की कहानियां

समाजसेवी ध्रुवदास मोदी ने कहा कि कथा या कहानी पढ़ने पर सत्य प्रतीत होती है। जैसे प्राचीन मूर्ति को स्पर्श करने पर मूर्तिकार की रचना का अहसास होता है, उसी तरह लेखक को पढ़ने पर उसकी संवेदना दिखती है। पहली उड़ान पुस्तक में लेखक की संवेदनशीलता दिखती है। सामाजिक कार्यकर्ता श्रवण कुमार निराला ने कहा कि लेखक में जो संवेदना होनी चाहिए वह पुस्तक की कहानियों के हर शब्द में दिखती है। सभी कहानियां एक से बढ़कर एक है। सभी कहानियों में संदेश है।

ये भी पढ़ें : शिवपाल ने की CM योगी की तारीफ, कहा- ईमानदारी पर कोई शक नहीं, लेकिन...

अमित कुमार ने रखी प्रस्तावना

लोकार्पण से पहले लेखक अमित कुमार ने पुस्तक की प्रस्तावना रखी। उन्होंने बताया कि पुस्तक की कहानियों में हकीकत और फसाना का समन्वय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संत रविदास महासभा के सरंक्षक सोमई ने कहा कि युवा अमित ने अपनी कहानियों में जंगल के जीवन का यथार्थ चित्रण किया है। कार्यक्रम का संचालन संत रविदास महासभा के महामंत्री सूरज कुमार भारती ने किया।

रिपोर्ट-पूर्णिमा श्रीवास्तव

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story