TRENDING TAGS :
गोरखपुर महोत्सव: मालिनी अवस्थी ने अपनी गायकी से मचाया धमाल
महोत्सव के दूसरे दिन भोजपुरी नाइट में लोकगायिका मालनी अवस्थी ने अपने गायन से यहा मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मालिनी ने पूर्वांचल की लोक गायिका स्वर्गीय मैन देवी को श्रधांजलि अर्पित करने के बाद गुरु गोरक्षनाथ को समर्पित भजन प्रस्तुत किया।
गोरखपुर: महोत्सव के दूसरे दिन भोजपुरी नाइट में लोकगायिका मालनी अवस्थी ने अपने गायन से यहा मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मालिनी ने पूर्वांचल की लोक गायिका स्वर्गीय मैन देवी को श्रधांजलि अर्पित करने के बाद गुरु गोरक्षनाथ को समर्पित भजन प्रस्तुत किया। इसके बाद बेटियों के जन्म पर मैथिली में सिया के जन्म का सोहरके बाद अन्य कई मशहूर गानों से माहौल खुशनुमा और जोश भरा बनाया।
- अवध के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के माइग्रेशन पर आधारित बिरहा गीत "रेलिया बैरन पिया को लिए जाय रे हाय" को गाकर मालिनी ने विरहनो के दर्द को उजागर किया।
- बाबा गोरखनाथ की धरती पर कबीर दास की सूफियाना जैसे गानों को पेश किया।
रवि किशन के प्रोग्राम के बाद हंगामा:
- महोत्सव में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। यहां मशहूर भोजपुरी एक्टर रवि किशन अपना प्रोग्राम दे रहे थे।
- कड़ाके की ठंड में भी बीस हजार दर्शक प्रोग्राम देखने पहुंचे थे। इसी दौरान भीड़ पर पुलिस की लाठी बरसी।
- एक पुलिसवाले ने एक शख्स पर इतनी जोर से डंडा बरसाया कि डंडा ही टूट गया।
गोरखपुर महोत्सव में कल मशहूर लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने भी परफॉर्मेंस दी थी लेकिन रवि किशन के प्रोग्राम में हंगामे के बाद लाठीचार्ज हो गया।
Next Story