TRENDING TAGS :
अब आप देख सकते हैं गोरखपुर महोत्सव LIVE, यहां जानें कैसे
गोरखपुर महोत्सव के आयोजन की उल्टी गिनती अब दिनों से मिटकर घंटो में रह गई है। गोरखपुर महोत्सव का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। अब आप दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 11 से 13 जनवरी तक आयोजित गोरखपुर महोत्सव का मजा घर बैठे भी ले सकते हैं
गोरखपुर: गोरखपुर महोत्सव के आयोजन की उल्टी गिनती अब दिनों से मिटकर घंटो में रह गई है। गोरखपुर महोत्सव का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। अब आप दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 11 से 13 जनवरी तक आयोजित गोरखपुर महोत्सव का मजा घर बैठे भी ले सकते हैं। महोत्सव के प्रमुख कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण YouTube व Facebook पर किया जाएगा।
गोरखपुर महोत्सव के ऑनलाइन प्रमोशन के लिए महोत्सव का फेसबुक पेज गोरखपुर महोत्सव 2018 के नाम से बनाया गया है। ऑनलाइन प्रमोशन करने वाली कंपनी के एग्जीक्यूटिव का कहना है कि महोत्सव के मेन स्टेज के कार्यक्रमों का YouTube पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।
जब तक पेज पर रहेगा बजता रहेगा थीम सांग:
गोरखपुर महोत्सव के ऑनलाइन प्रमोशन का जिम्मा लेने वाले गोरखपुर online.in के पेज पर जाते ही महोत्सव के थीम सॉन्ग बजने लगता है मोबाइल में इसे आप सब सुन सकते हैं लेकिन नेक्स्ट टॉप पर इसे सुनने के लिए इसपीकर लगाना होगा मोबाइल में गाना यदि बंद भी हो जाता है तो पेज को टच करते ही दुबारा बजने लगेगा।