×

NRHM घोटाले के आरोपी डॉ. पवन श्रीवास्तव ने खुद को मारी गोली, मौत

aman
By aman
Published on: 10 Jan 2018 5:43 PM IST
NRHM घोटाले के आरोपी डॉ. पवन श्रीवास्तव ने खुद को मारी गोली, मौत
X

लखनऊ/गोरखपुर: यूपी में बसपा प्रमुख मायावतीके कार्यकाल में चर्चित हुए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) घोटाले के एक आरोपी डॉक्टर ने बुधवार (10 जनवरी) को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि यह डॉक्टर काफी समय से डिप्रेशन में था।

5,700 करोड़ के विवादित एनआरएचएम घोटाले में पहले भी कई जानें जा चुकी हैं। घोटाले के आरोपी रिटायर्ड डॉ. पवन श्रीवास्तव ने बुधवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मामला गोरखनाथ थाना क्षेत्र के बालस्थली का है। पुलिस जांच में जुटी है। बता दें, कि एनआरएचएम घोटाले जांच सीबीआई कर रही है।

एक ही तरीके से हुई थी दो सीएमओ की हत्या

इस घोटाले में अब तक पांच लोगों की हत्या की जा चुकी है। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में घोटा बात उस वक्त चर्चा में आई जब लखनऊ में लगातार दो मुख्य मेडिकल अधिकारी (सीएमओ) की हत्या कर दी गई थी। चीफ मेडिल ऑफिसर विनोद आर्या को अक्तूबर 2010 में उस वक्त गोली मारी गई जब वो सुबह की सैर पर निकले थे। इसी तरह अप्रैल 2011 में मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीपी सिंह को गोली मारी गई। दोनों की हत्या सुबह की सैर के वक्त ही की गई थी। हत्या में एक ही हथियार का ही इस्तेमाल भी किया गया था। मतलब हत्यारे एक ही थे।

जेल में हुई थी सचान की मौत

दोनों की हत्या के आरोप में एक अन्य चिकित्सा अधिकारी वाई एस सचान को गिरफ्तार किया गया था। लेकिल लखनऊ जेल में उनकी भी रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। उनकी मौत का कारण आत्महतया माना गया, लेकिन सचान के शरीर पर चोट के निशान पाए गए थे। इसके अलावा घोटाले के आरोपी तीन अन्य लोगों की भी हत्या की जा चुकी है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story