TRENDING TAGS :
गोरखपुर दंगा: योगी आदित्यनाथ पर है दंगा भड़काने का आरोप, सुनवाई 15 सितंबर को
इलाहाबाद: वर्ष 2007 में गोरखपुर में हुए दंगे में प्रदेश के वर्तमान सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व मेयर अंजू चौधरी और विधायक राधामोहन अग्रवाल को भी अभियोजित करने की मांग के साथ घटना की सीबीआई जांच की मांग के लिए दाखिल याचिका की सुनवाई अब 15 सितंबर को होगी।
ये भी पढ़ें ...गोरखपुर दंगा- प्रदेश सरकार की विरोधाभासी बहस से HC चकित
सोमवार को एक घंटे की बहस के बाद समय की कमी के कारण सुनवाई की तिथि आगे बढ़ा दी गई। कोर्ट के निर्देश पर केस डायरी व सचिवालय की पत्रावली परवेज परवाज की तरफ से अधिवक्ता ने बहस की।
याचिका की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी तथा न्यायमूर्ति एसी शर्मा की खण्डपीठ कर रही है। याचिका में योगी पर दंगा भड़काने का आरोप लगाते हुए अभियोजन की अनुमति न देने के सरकारी फैसले की चुनौती दी गई है।
ये भी पढ़ें ...2007 गोरखपुर दंगा: दंगे की सीडी से हुई छेड़छाड़, इसलिए सरकार ने नहीं दी योगी पर मुकदमा चलाने की अनुमति