TRENDING TAGS :
योगी सरकार की सख्ती: मेरठ मेडिकल कालेज को आज ही मिला पैसा आज ही भुगतान
लखनऊ: गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में आक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौतों पर सरकार के कड़े रूख ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। पर उन मेडिकल कालेजों की व्यवस्था कैसे सुधरेगी, जहां आक्सीजन प्लांट सिर्फ सजावट का सामान बन कर रह गया है। मेरठ मेडिकल कालेज में करोड़ो रूपये की कीमत से बने प्लांट के बावजूद अभी भी आक्सीजन के सिलिंडर की सप्लाई लेनी पड़ती है। अब तक सप्लाई देने वाली कम्पनी का 14 लाख रूपया मेडिकल कालेज पर बकाया था।
मेडिकल कालेज में 13 टन आक्सीजन की कैपिसिटी वाला प्लांट इस समय ठप पड़ा है। 17 करोड़ रूपयों की लागत से यह प्लांट 2016 में बनकर तैयार हुआ था। उसके बावजूद आक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई निजी सप्लायर से ली जाती है। हास्पिटल में प्रतिदिन 200 से 225 सिलेंडर की खपत होती है।
मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल केपी दुबे का कहना है कि आज ही शासन से पैसा आया है और आज ही सप्लायर का 14 लाख रूपये बकाया भुगतान कर दिया गया है। सप्लायर ने यह भी लिख कर दिया है कि यदि किसी स्थिति में उसे पैसा नहीं मिलता है तो वह अगले छह महीने तक आक्सीजन की सप्लाई नहीं रोकेगा। हमने शासन को इसकी जानकारी लिखित तौर पर दे दी है। उन्होंने यह भी स्वीकारा कि मेडिकल कालेज में लगा लिक्विड आक्सीजन का टैंक अब तक नहीं शुरू हो पाया है।
Next Story