×

Gorakhpur News: विश्व योग दिवस मनाने की करें व्यापक तैयारी, मुख्यमंत्री ने बैठक में अफसरों का दिया निर्देश

Gorakhpur News: 21 जून को मनाए जाने वाले विश्व योग दिवस को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सहभागिता होगी, का सीधा प्रसारण सभी प्रमुख स्थलों पर किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

Purnima Srivastava
Published on: 5 Jun 2025 8:22 PM IST
Make extensive preparations to celebrate World Yoga Day, Chief Minister directs officers in meeting
X

विश्व योग दिवस मनाने की करें व्यापक तैयारी, मुख्यमंत्री ने बैठक में अफसरों का दिया निर्देश (Photo- Social Media)

Gorakhpur News: गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विश्व योग दिवस (21 जून) के 11वें संस्करण को वृहद रूप में मनाने की व्यापक तैयारी अभी से शुरू कर दी जाए। जिले में मुख्य कार्यक्रम के लिए बड़े और बेहतरीन स्थल को जल्द से जल्द चिन्हित कर लिया जाए।

सीएम योगी गुरुवार शाम गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों, कानून व्यवस्था, आगामी पर्व-त्योहार और प्रस्तावित आयोजनों की समीक्षा की और अफसरों को जरूरी निर्देश दिए। 21 जून को मनाए जाने वाले विश्व योग दिवस को लेकर उन्होंने कहा कि योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सहभागिता होगी, का सीधा प्रसारण सभी प्रमुख स्थलों पर किया जाना सुनिश्चित किया जाए। योग दिवस से अधिकाधिक नागरिकों को जोड़ने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जाए।

मुख्यमंत्री ने बकरीद पर्व को लेकर प्रशासन और पुलिस की तैयारियों की जानकारी ली। कहा कि 7 जून को बकरीद का त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में किसी भी स्तर पर शिथिलता नहीं होनी चाहिए। बकरीद पर कुर्बानी पूर्व निर्धारित स्थलों पर ही होनी चाहिए और प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर रहे रोक को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए। त्योहार पर साफ सफाई की दुरुस्त व्यवस्था के साथ ही कुर्बानी के बाद अपशिष्ट निस्तारण की सुनियोजित व्यवस्था रहे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि नमाज परंपरागत स्थलों पर ही हो। सड़क मार्ग अवरुद्ध कर नमाज की अनुमति न हो। उन्होंने कहा कि हर पर्व-त्योहार पर आस्था का सम्मान हो लेकिन नई परंपरा की अनुमति नही मिलनी चाहिए।

विकास परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी परियोजनाएं तय समय में गुणवत्ता के साथ पूर्ण हों। बरसात शुरू होने पर कुछ निर्माण प्रभावित होने लगते हैं इसलिए यहां मानसून की दस्तक से पहले काम में और तेजी लाने की जरूरत है। जलभराव की समस्या दूर करने के लिए अब तक किए गए कार्यों की जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि बरसात होने पर कहीं भी जलभराव न होने पाए। जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए पिछले कुछ वर्षों में काफी अच्छा काम हुआ है, इसे लगातार उत्कृष्टता की ओर ले जाने की आवश्यकता है। समय रहते सभी नालों की मुकम्मल सफाई का काम पूरा करने का निर्देश देने के साथ सीएम योगी ने कहा कि जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए गोड़धोइया नाला परियोजना पर गंभीरता से ध्यान देकर इसे जल्द पूर्ण कराने का प्रयास हो।

कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति बरकरार रहनी चाहिए। माफिया और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का क्रम थमना नहीं चाहिए। हर छोटी घटना को भी गंभीरता से लेकर उस पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है। बैठक में एडीजी जोन डॉ. केएस प्रताप, कमिश्नर अनिल ढींगरा, डीआईजी एस. चिनप्पा, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएसपी राजकरन नैयर, नगर आयुक्त गौरव सोगरवाल, सीईओ गीडा अनुज मलिक, जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन, एसपी सिटी अभिनव त्यागी, सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी, डीएफओ विकास यादव, उप निदेशक पर्यटन रविंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।

जल्द से जल्द पूरा हो आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य

गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भटहट के पिपरी में बन रहे प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण की अद्यतन स्थिति पूछी। उन्हें बताया गया कि 95 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो गया है। सिर्फ फिनिशिंग से जुड़े कार्य बचे हैं और उन्हें भी तेजी से पूरा कराया जा रहा है। इस पर सीएम योगी ने कहा कि आयुष विश्वविद्यालय के सभी कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करा लिए जाएं। मुख्यमंत्री शुक्रवार को आयुष विश्वविद्यालय का दौरा कर खुद निर्माण कार्यों का जायजा ले सकते हैं।

जनप्रतिनिधियों ने की सीएम योगी से भेंट, लिया आशीर्वाद

गुरुवार शाम गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया। जनप्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और अन्य विशिष्टजन ने भी सीएम से मुलाकात की। गुरुवार शाम अयोध्या से गोरखनाथ मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम शिवावतार गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया। इसके बाद वह अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और गुरुदेव की प्रतिमा समक्ष शीश नवकार उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने मंदिर के बैठक कक्ष में तमाम जनप्रतिनिधियों व अन्य जन से मुलाकात की।

सीएम योगी से मुलाकात कर आशीर्वाद लेने वालों में राज्यमंत्री दानिश आजाद, सांसद रविकिशन शुक्ल, जगदम्बिका पाल, विजय दूबे, एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, कालीबाड़ी के महंत रविंद्र दास, विधायक ऋषि त्रिपाठी, पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, बंधु उपेंद्र सिंह, प्रमुख उद्योगपति चंद्र प्रकाश अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story