×

Gorakhpur News: हत्या के मुख्य गवाह की संदिग्ध मौत, सीएम से एनकाउंटर की मांग

Gorakhpur News: योगेश दत्त हत्याकांड के मुख्य गवाह की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। परिवार की मांग है कि आरोपियों का एनकाउंटर किया जाए।

Purnima Srivastava
Published on: 12 May 2024 5:16 PM IST
Gorakhpur News
X

आक्रोशित परिजनों ने जाम किया रास्ता। (Pic: Newstrack)

Gorakhpur News: वर्ष 2017 में योगेश दत्त हत्याकांड के मुख्य गवाह की शनिवार को गोरखपुर के प्रमुख बाजार गोलघर में संदिग्ध हालात में मौत के बाद पुलिस की लापरवाह कार्यशैली से नाराज परिवार वालों ने पैड़लेगंज से नौसढ़ मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस दबाव में काम कर रही है। हत्या के मुख्य गवाह को जहर देकर मार दिया गया। योगी सरकार में ब्राह्मणों का एनकाउंटर हो रहा है। अब इस मामले में योगी जी एनकाउंटर कराएं तभी वे उठेंगे।

परिजनों ने किया रास्ता जाम

रविवार को फलमंडी के पास रास्ता जाम कर परिवार वालों ने पुलिस प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाया है। परिवार के लोगों ने मामले में आरोपी के एनकाउंटर की मांग की है। योगेश दत्त पाण्डेय हत्याकांड के मुख्य गवाह व योगेश के भाई गंगेश पाण्डेय की शनिवार की दोपहर में गोलघर के गणेश चौराहे पर संदिग्ध हाल में मौत हो गई थी। गंगेश पाण्डेय बाइक से जा रहे थे। अचानक लड़खड़ाकर गिरे और मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहचान करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घरवालों ने जहर देकर हत्या किए जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच शुरू कर दी है।

जहर देकर मारने का आरोप

दिवंगत योगेश दत्त पांडेय की पत्नी पुष्पा का आरोप है कि मुकदमे में समझौता करने के लिए हत्यारोपित उनके परिवार पर दबाव बना रहे थे। डीडीयू के सेवानिवृत्त प्रोफेसर के एक शिष्य ने बातचीत करने के बहाने शनिवार की सुबह उनके देवर गंगेश को बुलाया था। आरोपितों ने कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ पिला दिया, जिसकी वजह से रास्ते में गंगेश की मृत्यु हो गई। पुष्पा देवी ने कैंट थाना पुलिस को तहरीर दी है। इंस्पेक्टर कैंट रणधीर मिश्र का कहना है कि पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पता लगा रही है कि गंगेश कहां-कहां गए थे। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई का कहना है कि गंगेश के परिवार के लोगों ने जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। उसके घर से निकलने से लेकर रास्ते के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसी के मुताबिक आगे की जांच की जाएगी।

जंगल में मिली थी योगेश की लाश

हत्या की साजिश और शव छिपाने में अभियुक्त नवम्बर 2017 में हुई योगेश की हत्या में गंगेश ने कैंट के इंदिरा नगर निवासी गोरखपुर विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर के पुत्र व लिटिल स्टार एकेडमी के निदेशक राहुल राय, पीपीगंज थाना क्षेत्र के जंगल बिहुली टोला धरमपुर निवासी राहुल यादव तथा देवरिया जिले के खामपार बकरी बाजार निवासी राहुल पाण्डेय पर केस दर्ज कराया था। वर्तमान में यह केस ट्रायल पर चल रहा है। योगेश की कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के सहजनवा टोला के पास जंगल में लाश मिली थी। प्लास्टिक के बोरे में ठूस कर योगेश का शव यहां फेंका गया था।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story