×

ऐशबाग ईदगाह पहुंचे गवर्नर और CM ने दी ईद की मुबारकबाद, देखें PHOTOS

By
Published on: 7 July 2016 3:07 PM GMT
ऐशबाग ईदगाह पहुंचे गवर्नर और CM ने दी ईद की मुबारकबाद, देखें PHOTOS
X

[nextpage title="next" ]

eid सीएम अखिलेश यादव, इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और गवर्नर राम नाईक

लखनऊ: यूपी के गवर्नर राम नाईक और सीएम अखिलेश यादव ने गुरुवार को ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर ऐशबाग ईदगाह पहुंचकर लोगों को मुबारकबाद दी। इस अवसर पर गवर्नर नाईक ने सभी के लिए खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि यह त्योहार अमन, चैन और त्याग का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ईद आनंद का पर्व है जिसे सभी लोग मिल-जुलकर मनाते हैं।

यह भी पढ़ें ... ईद के त्योहार पर नौकरियों की बहार, UP में खुलेंगे 500 नए कोर्ट

सीएम अखिलेश यादव ने कहा

-सीएम अखिलेश यादव ने इस अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज पूरे देश में ईद मनाई जा रही है।

-हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि आपसी भाईचारे और सौहार्द के वातावरण को बनाए रखें|

-जिससे विश्व में हमारे मुल्क का नाम ऊंचा हो।

-जिस समाज में लोग एक-दूसरे का सम्मान करते हैं, उसी समाज में तरक्की और खुशहाली भी होती है।

यह भी पढ़ें ... VIDEO: ऐशबाग ईदगाह में पहली बार महिलाओं ने पुरुषों के साथ अदा की नमाज

मांगी अमन, चैन की दुआ

इससे पूर्व ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने नमाज अदा कराई और मुल्क और दुनिया में अमन की दुआ मांगी। ईदगाह पर लोगों को ईद की बधाई देने के बाद सीएम अखिलेश यादव ने टीले वाली मस्जिद पहुंचकर वहां के इमाम मौलाना फ़ज़्लुर्रहमान वायज़ी और मुस्लिम समुदाय के अन्य लोगों को ईद की हार्दिक मुबारकबाद दी।

यह भी पढ़ें ...EID MUBARAK: ईद पर ताजमहल रहा मुफ्त, दुआ के साथ अता हुई ईद की नमाज

ये भी रहे मौजूद

इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री राजेंद्र चौधरी, कारागार मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया, परिवार कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविदास मेहरोत्रा, व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास राज्य मंत्री अभिषेक मिश्र, मुख्य सचिव दीपक सिंघल सहित शासन और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें ...यहां हिन्दू मनाते हैं ईद का जश्न, होली में मुस्लिम उड़ाते हैं गुलाल

सीएम अखिलेश ने घर जाकर इन्हें भी दी ईद की मुबारकबाद

सीएम अखिलेश यादव ने बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन, पूर्व मंत्री डॉ. अम्मार रिजवी, विधान परिषद सदस्य बुक्कल नवाब, मोहम्मद एबाद, नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह के आवास पर पहुंचकर उन्हें भी ईद की बधाई दी।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज ...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

aishbagh

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

cm-up-eid

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

eid-lucknow

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

up-cm

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

akhilesh-yadav-eid

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

cm-akhilesh

[/nextpage]

Next Story