TRENDING TAGS :
पहले दुल्हे ने मीट न मिलने पर किया था शादी से इनकार, वो माना तो दुल्हन ने तोड़ी शादी
मीट बंदी के चलते लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों मुस्लिम समाज में शादी का सीज़न जोरों पर है जिनपर मीट बंदी का भारी असर देखने को मिल रहा है। मुज़फ्फरनगर के थाना भोपा
मुज़फ्फरनगर: मीट बंदी के चलते लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों मुस्लिम समाज में शादी का सीज़न जोरों पर है जिनपर मीट बंदी का भारी असर देखने को मिल रहा है। मुज़फ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र के गांव करहेड़ा में बारात को शादी की दावत में मीट नहीं मिलने की वजह से दूल्हा ने शादी से इंकार कर दिया। लड़की वालों कीओर से खाने में सिर्फ शाकाहारी व्यंजन ही परोसे जा रहे थे। मामले ने इतना तूल पकड़ा की गांव में पंचायत बुलाई गई और पुलिस को भी बुला लिया गया बात बढ़ती देख कर लड़के वाले निकाह के लिए तैयार हो गए लेकिन लड़की ने बाद में खुद ही शादी से मना कर दिया।
क्या है पूरा मामला ?
- थाना भोपा क्षेत्र के गांव करहेड़ा निवासी इश्त्याक पुत्र मंगलू अंसारी ने अपनी बेटी का रिश्ता गांव संभलहेड़ा निवासी कुरबान अंसारी के पुत्र रिजवान के साथ एक साल पहले तय किया था।
- लगभग दो महीने पहले सगाई की रस्म अदा की थी। बुधवार दोपहर दूल्हा रिजवान बारात लेकर करहेड़ा पहुंचा।
- लड़की पक्ष के लोगों ने उनका रीति-रिवाज के साथ स्वागत किया। प्रीतिभोज में मांसाहारी के स्थान पर शाकाहारी भोजन देखकर बाराती नाराज हो गए।
-इन लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। दूल्हा पक्ष ने दहेज में बाइक के बजाए बड़ा वाहन देने की मांग कर दी, जिसको लेकर शादी की खुशी के रंग में भंग पड़ गया।
- दुल्हन के परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसआई योगेन्द्र पंवार व शिवकुमार ने पूरे मामले की जानकारी ली।
- पुलिस को देख दूल्हा पक्ष के होश उड़ गए थे। पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों की पंचायत हुई।
- पंचायत में दोनों पक्षों के बीच आपस में समझौता हो गया और निकाह कराने की रजामंदी हो गई।
- मगर अंत में लड़की ने ही शादी से मना कर दिया।
- दुल्हन ने निकाह कबूल है बोलने के बजाए नहीं-नहीं कह दिया। नाराज लड़की का आरोप था कि अगर एक बार बात बिगड़ जाए, तो वह लड़की अपने ससुराल में कभी सुखी नहीं रह सकती है।
Next Story