×

Hamirpur News: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के नीचे गड्ढे में मिला युवती का शव, पिता ने दुष्कर्म के बाद हत्या का लगाया आरोप

Hamirpur News: पिता ने आरोप लगाया कि 13 मई को उसके गांव का एक व्यक्ति अपने पुत्र के साथ मऊरानीपुर से उसकी पुत्री का अपहरण करके ले गए थे। जिसकी शिकायत उसने मऊरानीपुर थाने में की थी। लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी थी।

Ravindra Singh
Published on: 8 Jun 2025 4:47 PM IST
Body of girl found in pit under Bundelkhand Expressway
X

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के नीचे गड्ढे में मिला युवती का शव (मृतका की फाइल फोटो) (Photo- Newstrack)

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हमीरपुर के राठ: जरिया थाने के बीरा गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के नीचे गड्ढे में मिले युवती के शव की 24 घंटे बाद शिनाख्त हो गई। मृतका के पिता ने युवती का अपहरण करने के बाद दुष्कर्म कर हत्या करके शव को फेंक देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

शनिवार की सुबह कछवां कलां बीरा लिंक मार्ग के मध्य बनी पानी की बंबी में युवती का शव औंधे मुंह उतराता मिला था। शिनाख्त न होने पर जरिया पुलिस ने शव को सीएचसी राठ के शव गृह में रखवा दिया था। रविवार को युवती की पहचान शिवानी पुत्री मलखान प्रजापति निवासी बिहूंनी खुर्द थाना मुस्करा के रूप में हुई है।

बारहवीं की छात्रा थी शिवानी

मृतका के पिता मलखान प्रजापति पुत्र लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि वह झांसी में पत्नी कस्तूरी के साथ रहकर मजदूरी करता है। उसके दो पुत्र देवेंद्र, हरीशंकर भी बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। उसकी दो पुत्री 17 वर्षीय शिवानी, आरती झांसी जनपद के मऊरानीपुर निवासी मामा गोपाल के आठ माह से रह रही है। शिवानी बारहवीं की छात्रा थी।

गांव का एक व्यक्ति अपने पुत्र के साथ शिवानी का अपहरण किया था - पिता

पिता ने आरोप लगाया कि 13 मई को उसके गांव का एक व्यक्ति अपने पुत्र के साथ मऊरानीपुर से उसकी पुत्री का अपहरण करके ले गए थे। जिसकी शिकायत उसने मऊरानीपुर थाने में की थी। लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी थी। पुत्री को फोन लगाया तो उसने बोला था कि यह लोग उसे जबरन ले जा रहे हैं। इसके बाद फोन बंद जाता रहा है। आरोप लगाया कि पुत्री के साथ दुष्कर्म करके उसकी हत्या की गई है और शव को पानी के गड्ढे में फेंक दिया है। जरिया थानाध्यक्ष मयंक चंदेल ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच कराई जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story