TRENDING TAGS :
Hamirpur News: नई नवेली दुल्हन पहुंची थाने, कहा- मेरे दूल्हे के दोस्तों को छोड़ दीजिए
Hamirpur News: बारात निकलने के दौरान दूल्हे के साथी डीजे व बैंड की धुन में डांस करने के दौरान नोट भी लुटा रहे थे। तभी मार पीट हो गई।
नई नवेली दुल्हन पहुंची थाने, कहा- मेरे दूल्हे के दोस्तों को छोड़ दीजिए (Photo- Newstrack)
Hamirpur News: शंकर नगर बांदा के निवासी हिमांशु निषाद ने बताया कि उसके छोटे भाई विकास पुत्र रामू निषाद का विवाह शनिवार को मौदहा के मंगी पुरवा निवासी भोला की पुत्री गुड़िया के संग होना था, जिसमें बांदा मार्ग स्थित वेलकम गेस्ट हाउस में शादी के सभी कार्यक्रम संपन्न होना था। बारात निकलने के दौरान दूल्हे के साथी डीजे व बैंड की धुन में डांस करने के दौरान नोट भी लुटा रहे थे। जिसमें मोहल्ले का अर्जुन वर्मा समेत अन्य बच्चे भी नाचने वालों के नीचे घुस घुसकर नोट उठा रहे थे तभी किसी नाचने वाले का पैर अर्जुन को लग गया जिस पर अर्जुन उनसे विवाद करने लगा जिससे आक्रोशित दूल्हे के दोस्तों जीतेन्द्र शुक्ला, कल्लू चौहान, संतोष यादव, गोविंद धुरिया व उत्कर्ष यादव आदि ने उसे मारपीट वहां से भगा दिया।
बारात में डांस के दौरान हुआ विवाद
इस बात सेआक्रोशित अर्जुन थोड़ी ही देर में अपने आधा दर्जन से अधिक दोस्तों के साथ गेस्ट हाउस पहुंचा और उक्त लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इससे विवाह के कार्यक्रम में प्रावधान उत्पन्न हो गया। वहीं सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने दूल्हे के उपर्युक्त दोस्तों समेत दूसरे पक्ष के आधा दर्जन आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया। मामले की नजाकत भापकर तमाम बारातियों ने बगैर खाए पिए ही निकलने में अपनी भलाई समझी।
दुल्हन के लिबास में ही कोतवाली पहुंच गई दुल्हन
इस बात से नाराज दूल्हे विकास ने अपने दोस्तों को पुलिस द्वारा ले जाने पर शादी के आगे के की रस्में करने से इनकार कर दिया और कहा 'जब तक उसके दोस्त नहीं आ जाते तब तक वह शादी की आगे की रस्में किसी कीमत पर नहीं करेगा। यह बात जब दुल्हन को पता चली तो वह दुल्हन के लिबास में ही कोतवाली पहुंच गई और कोतवाली पुलिस से बारातियों को छोड़ने की मिन्नत की।
लेकिन कोतवाली पुलिस ने उसकी बात को अनसुनाकर रविवार को सभी आरोपियों का शांति भंग में चालान कर दिया। दूल्हे के दोस्तों की जमानत के बाद रविवार के दोपहर बाद ही शादी की अन्य रस्में संपन्न हो सकी और विवाह हो सका।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge