TRENDING TAGS :
इशारों से दिव्यांगों ने PM से किए सवाल, एक कार्ड की मांग की
कलेक्ट्रेट परिसर मे जब धरना प्रदर्शन होता है, तो नारेबाजी से परिसर गूंज उठता है। लेकिन आज दिव्यांगों ने यहां इशारे करके धरना प्रदर्शन द्वारा
शाहजहांपुर : कलेक्ट्रेट परिसर मे जब धरना प्रदर्शन होता है, तो नारेबाजी से परिसर गूंज उठता है। लेकिन आज दिव्यांगों ने यहां इशारे करके धरना प्रदर्शन द्वारा अपनी नाराजगी जाहिर की। दिव्यांगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनका हक दिए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि उनके पास कोई अंग कम है, तो उन्हे समाज से अलग कर दिया जाता है। दिव्यांगों ने प्रधानमंत्री से सवाल किया है कि क्या जब वह सबका साथ सबका विकास की बात करते है, तो वह उस विकास मे दिव्यांग नहीं आते है।
यह भी पढ़ें: कहीं आंखों की रोशनी तो नहीं चुरा रहा शातिर चोर ‘ग्लूकोमा’
दिव्यांगों ने अपनी मांगो को लेकर 18 सितंबर को कलेक्ट्रेट परिसर मे धरना प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा। इस दौरान अपनी कई मांगो को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर मे अधिकारियों को समझाया। उनकी मांग है,कि उनको अलग अलग कागज दिखाने पङते है। एक आधार कार्ड की तर्ज पर एक कार्ड बनाकर दे दिया जाए ताकि उनको अलग कागज दिखने की जरूरत न हो। जिससे अहसास हो कि वह दिव्यांग है। रोजगार को लेकर मांग है कि जब भी कहीं नौकरी आती है तो उन्हे पता नही चल पाता है। मांग है कि अधिकारी उनको समय समय पर नौकरी के बारे मे बताते रहे।
यह भी पढ़ें: CM योगी ने जारी किया ‘श्वेत पत्र’, पिछली सरकारों की खोली पोल
इशारों से दिव्यांगों ने pm से किए सवाल, एक कार्ड की मांग की
विकलांग होने के कारण उनको कहीं नौकरी नही मिलती अगर प्राईवेट सेक्टर मे नौकरी मिलती भी है तो पैसे बहुत कम मिलते है। दिव्यांगों ने प्रधानमंत्री से मांग की, कि पत्नी दोनो विकलांग है, तो दोनो मे से किसी एक को सरकारी नौकरी या लिमिटेड फैक्ट्री मे नौकरी दिलाए। दिव्यांगों की जिम्मेदारी अब सरकार को लेनी होगी।