×

हापुड़: ट्रेन और ट्रक में जबर्दस्त टक्कर, ट्रेन के एक ड्राइवर की मौत, दूसरा घायल

यह मामला यूपी के हापुड़ का है। जहां थाना पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के परतापुर फाटक पर शनिवार (3 मार्च) सुबह एक ट्रक और ट्रेन में जबर्दस्त टक्कर हो गई। रेलवे की लापरवाही से हुआ यह हादसा इतना भीषण था कि ट्रेन के एक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। हालांकि, इस घटना में किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है।

priyankajoshi
Published on: 3 March 2018 10:57 AM IST
हापुड़: ट्रेन और ट्रक में जबर्दस्त टक्कर, ट्रेन के एक ड्राइवर की मौत, दूसरा घायल
X

हापुड़: यह मामला यूपी के हापुड़ का है। जहां थाना पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के परतापुर फाटक पर शनिवार (3 मार्च) सुबह एक ट्रक और ट्रेन में जबर्दस्त टक्कर हो गई।

रेलवे की लापरवाही से हुआ यह हादसा इतना भीषण था कि ट्रेन के एक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। हालांकि, इस घटना में किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है।

घंटों तक चला रेस्क्यू

हादसे में ट्रैन के चालक और परिचालक इंजन के अंदर ही दब गए। घंटो के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों को निकाला गया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें चालक राजेश की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरे का इलाज जारी है। वहीं ट्रक चालक की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

क्या था मामला?

सूत्रों कि मानें तो फाटक खुला होने के चलते ये हादसा हुआ। ट्रक जैसे ही फाटक पर पहुंचा रेलवे फाटक खुला होने के चलते अचानक डीएमयू ट्रेन आ गई जिसके कारण भीषण हादसा हो गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि रोड़ी से भरे ट्रक के परखचे उड़ गए। हादसे सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। रेलवे के बड़ी अधिकारी मौक़े पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। रेल और ट्रक की टक्कर से ट्रेन के ड्राईवर और परिचालक इंजन में फंस गए दोनों के निकालने के लिए क्रेन, जेसीबी, गैस कटर की सहायता से दो दोनों को ट्रैन के इंजन से निकाला गया। ट्रैन हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story