Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के लखनऊ से दिल्ली को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे -9 पर शुक्रवार की सुबह पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नंदराम होटल के पास कैंटर के केबिन में अचानक भयंकर आग लग गई। जिसके चलते हाईवे पर वाहनों रफ्तार थम सी गई और हाईवे की सड़क पर जाम लग गया। राहगीरों ने सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुँची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा कर काबू पाया। वहीं, थाने से पहुँची पुलिस ने यातायात व्यवस्था सुचारू कराया।खाली कैंटर में लगी भीषण आगपुलिस ने बताया कि आग लगने के समय कैंटर हापुड़ से गाजियाबाद की तरफ जा रहा था। हाईवे पर मसूरी से पहले नंदराम होटल के पास चालक के केबिन में अचानक से भीषण आग लग गई। आग बढ़ती देख कैंटर चालक ने कूदकर अपनी जान बचायी। चलते हाईवे पर कैंटर में आग लगने से जाम की स्थिति पैदा हो गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, मौके पर पहुँची पुलिस ने कैंटर को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू कराया है।पिलखुवा फायर स्टेशन प्रभारी संजीव बालियान का कहना है कि दमकल ने बडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। साथ ही कैंटर में कुछ भी सामान नही था। उन्होंने बताया की कैंटर मालिक आग लगने की घटना के बाद से गायब है। उसके बारे में पुलिस के द्वारा छानबीन की जा रही है। आखिरकार,यह ट्रक कहाँ से आया था और कहाँ जा रहा था। वहीं अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। इंजन गर्म होने के कारण केबिन में आग लगने की संभावना जताई जा रही है।