TRENDING TAGS :
Hapur News: महिला के साथ बेरहमी से की मारपीट वीडियो वायरल, पुलिस जाँच में जुटी
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के खादर में स्थित कच्चे घाट पर एक महिला को जमीन पर गिराकर बेरहमी से मारपीट का वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर पवायरल हो रहा हैं।
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के खादर में स्थित कच्चे घाट पर एक महिला को जमीन पर गिराकर बेरहमी से मारपीट का वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर पवायरल हो रहा हैं। कच्चे गंगा घाट संचालक से भी अभद्रता करते हुए सिरफिरे युवक ने घाट को उजाडऩे की धमकी दी है। घाट संचालक ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
वायरल वीडियो की कहानी
गढ़ गंगा खादर क्षेत्र के गांव लठीरा कच्चे घाट पर एक बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाली वीडियो पवायरल हो रही हैं। घाट के पास के ही गांव का सिरफिरा युवक एक महिला को बाल खींचते हुए जमीन पर गिराकर बेरहमी के साथ लात घूसों से मारपीट करने लगता है।इस दौरान महिला के कपड़े अस्त व्यस्त होने के बाद भी आरोपी मारपीट करने से नहीं रुक पाया। महिला की चीख पुकार सुनकर गंगा घाट का संचालन कर रहे पूर्व पालिका सभासद डीपी निषाद मौके पर पहुंच गए, जो मारपीट कर रहें आरोपी को रोकते हुए महिला को बचाने में जुट गए। इस बात से आरोपी युवक बुरी तरह भडक़ गया, और घाट संचालक के साथ भी गाली गलौज करते हुए गंगा किनारे बने स्नान घाट को आग के हवाले कर उजाड़ डालने की धमकी भी दे डाली। मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना की पास में ही खड़े किसी युवक ने गुपचुप ढंग में वीडियो बना ली, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।धमकी मिलने से भयभीत चल रहे घाट संचालक डीपी निषाद ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
जल्द किया जाएगा आरोपी गिरफ्तार
इस सबंध में गढ कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि संबंधित वीडियो के अनुसार,पीडि़त महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी पूरन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge