TRENDING TAGS :
Hapur News: मोबाइल टावर में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से टावर की सेवाएं प्रभावित,फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
Hapur News: मेरठ रोड के आवास विकास कॉलोनी में स्थित शिव मंदिर के पास एक मोबाइल टावर में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टावर से अचानक धुआं और लपटें उठने लगीं, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए।
मोबाइल टावर में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से टावर की सेवाएं प्रभावित,फायर ब्रिगेड ने पाया काबू (Photo- Social Media)
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित प्रथम साइलो चौकी के निकट एक मोबाइल कंपनी के टावर में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपटों और धुएं के कारण आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग के कारण बड़ा हादसा होने का खतरा बना रहा।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, मेरठ रोड के आवास विकास कॉलोनी में स्थित शिव मंदिर के पास एक मोबाइल टावर में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टावर से अचानक धुआं और लपटें उठने लगीं, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया। स्थानीय लोगों ने आग की लपटों को देखकर बड़ा हादसा होने की आशंका जताई थी, लेकिन दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से स्थिति पर काबू पा लिया गया।
दमकल विभाग ने की जांच शुरू
इस बारे दमकल विभाग के सीओ मनु शर्मा ने बताया की प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अन्य संभावित कारणों की भी जांच की जा रही है। पूरी जांच के बाद ही आग लगने के सटीक कारण का पता चल सकेगा। इस घटना से मोबाइल टावर को कितना नुकसान हुआ, इसका आकलन भी किया जा रहा है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge