×

Hapur News: हापुड़ में फर्जी पत्रकार बनकर कर रहे थे अवैध वसूली, दो आरोपी गिरफ्तार, एसपी ने किया खुलासा

Hapur News:हापुड़ पुलिस ने फर्जी पत्रकार बनकर वसूली करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। आरोपी व्यापारियों से धमकी और जातिसूचक गालियां देकर पैसे मांगते थे। दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस ने फर्जी प्रेस कार्ड, हथियार और चैट्स जब्त कर गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया है।

Avnish Pal
Published on: 14 Jun 2025 9:59 PM IST
Hapur News: हापुड़ में फर्जी पत्रकार बनकर कर रहे थे अवैध वसूली, दो आरोपी गिरफ्तार, एसपी ने किया खुलासा
X

Hapur News: हापुड़ पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो खुद को पत्रकार बताकर व्यापारियों, अस्पतालों और प्रतिष्ठानों से अवैध वसूली कर रहा था। पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी प्रेस आईडी और सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों को धमकाकर रंगदारी मांगते थे।

पीड़ित व्यापारी से धमकी और मारपीट

इस पूरे मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब भूपेंद्र सागर, निवासी बहादुरगढ़, ने स्याना चौपले स्थित अपने कार्यालय में लगातार मिल रही धमकियों को लेकर पुलिस में तहरीर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि गुलफाम सैफी, निवासी अटूटा, थाना बाबूगढ़, खुद को पत्रकार बताकर उनसे पहले ₹800 व्हाट्सएप कॉल के जरिए वसूले और बाद में ₹50,000 की रंगदारी की मांग करने लगे।

भूपेंद्र ने बताया कि 13 जून को गुलफाम अपने साथी अंकित, निवासी चुनसा, थाना बाबरी, जिला शामली, के साथ कार्यालय पहुंचा और दोनों ने मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। साथ ही धमकी दी कि अगर ₹50,000 नहीं दिए, तो उसे जान से मार दिया जाएगा और कार्यालय चलाने नहीं दिया जाएगा।

पुलिस कार्रवाई और खुलासा

पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्यवाही करते हुए गुलफाम सैफी और अंकित को गिरफ्तार कर लिया। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि अंकित के खिलाफ विभिन्न जनपदों—मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, बागपत और हापुड़—में हत्या, हत्या प्रयास, लूट सहित 20 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

दोनों आरोपी खुद को पत्रकार बताकर होटल, क्लिनिक और दुकानों के संचालकों से खबर चलाने की धमकी देकर पैसे वसूलते थे। पुलिस ने इनके पास से फर्जी प्रेस कार्ड, हथियार और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनके फोन से सोशल मीडिया चैट्स भी मिले हैं, जिनमें रंगदारी और धमकी के प्रमाण हैं।

गैंग पर आगे की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। साइबर सेल आरोपियों के नेटवर्क और सोशल मीडिया गतिविधियों की गहराई से जांच कर रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों को चिन्हित कर जेल भेजा जा सके।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!